झांसी के कस्बा समथर में महेश कुमार सतवाणी एवं ईश्वर सतवाणी के द्वारा गुरु जी का पाठ हवन पूजन विद्वान ब्राह्मण रामाधार पांडे महाराज एवं वैदिक मंत्रो के साथ किया गया एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया। जिसमें दुकान का उद्घाटन गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के पुत्र राहुल राजपूत ने किया राहुल राजपूत ने गुरु की महिमा का वर्णन कियाअर्थात अंधकार को हटाकर प्रकाश जीवन ले जाने वाले को गुरु कहा जाता है गुरु वह है जो आज्ञा का निराकरण करता है अथवा गुरु है जो धर्म का मार्ग दिखाता है सद्गुरु आत्म ज्योति पर पड़े हुए विधान को हटा देता है आज महेश सतवानी के द्वारा धार्मिक कार्यक्रम करके दुकान का उद्घाटन कराया गया महेश सतवाणी द्वारा सभी बन्धुओ का जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमा चरण अग्रवाल पूर्व चेयरमेन प्रतिनिधि हरिकृष्ण शिल्पकार मुन्ना बाबू मनोज गुप्ता भा जा पा प्रकाश सिन्धी सतवाणी ईश्वर तुषार सतवाणी जय सतवाणी अवधेश अग्रवाल भा जा पा प्रकाश झाँ भाजापा आन्नद झाँ अनिल सतवाणी राम जी श्रीमती जय सतवाणी राघव अग्रवाल मयंक तिवारी आदि समस्त सतवाणी परिवार एवं सभ्रान्त लोग उपस्थित रहे।