• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

रजिस्टर्ड व्यापारियों का ना हो उत्पीड़न: पटवारी

ByBKT News24

Jan 31, 2025


ब्याज और पेनल्टी से बचें व्यापारी, उपयुक्त ग्रेड वन

झांसी। आज राज्य जीएसटी विभाग में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल एवं सीपरी बाजार व्यापार महासमिति की एक बैठक उपयुक्त ग्रेड वन धीरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस बैठक को संबोधित करते हुए उपयुक्त ग्रेड वन धीरेंद्र प्रताप ने व्यापारियों से कहा कि बर्ष 17 – 18, 18-19 और 19 – 20 के केस में सरकार द्वारा पेनल्टी और ब्याज माफी की योजना 31 मार्च तक राज्य जीएसटी कर विभाग द्वारा लागू की गई है इसका व्यापारी अधिक से अधिक लाभ लें उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 3000 ऐसे व्यापारी हैं जो इस योजना का सीधा लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि विभाग में जो लोग रजिस्टर्ड (पंजीकृत) व्यापारियों का विभाग द्वारा समय-समय पर उत्पीड़न किया जाता है व्यापारी सरकार को टैक्स भी देता है और उत्पीड़न भी झेलता है ऐसे में रजिस्टर्ड व्यापारियों का उत्पीड़न ना किया जाए एवं आपने कहा कि विभाग किसी भी शिकायत पर व्यापारी के यहां सर्वे या छापे के लिए पहुंच जाता है जब तक शिकायत का सत्यापन ना हो जाए जब तक व्यापारी की यहां किसी भी प्रकार का सर्वे या छापे ना किया जाए, आपने जीएसटी विभाग में व्यापारिक कक्ष की भी मांग की जिससे व्यापारी सुविधाजनक तरीके से अपने कार्य को संपादित कर सके। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त कार्यपालक श्री मुंशी चौहान, संयुक्त आयुक्त SIB मनीष श्रीवास्तव, उपयुक्त खंड 5 अजय वर्मा, संयुक्त आयुक्त कॉरपोरेट विनोद कुमार, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के अध्यक्ष अजय चड्ढा, जिला महामंत्री संजय सराफ, मनीष अग्रवाल, प्रिंस भुसारी, दीपक भाटिया, बंटी वशिष्ठ, डॉ विवेक बाजपेई, मुकेश सेठी, प्रदीप गुप्ता, सोनू उपाध्याय, राम रतन पाठक, दीपक वशिष्ठ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!