गुरसरांय। नगर गुरसराय में SR फर्नीचर & मार्बल्स के शोरूम का भव्य शुभारम्भ हुआ। जिसका शुभारम्भ विधान परिषद सदस्य श्री रामतीर्थ सिंघल जी और गुरसराय नगर पालिका के अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान जी द्वारा फीता काटकर किया गया और क्षेत्रीय विधायक श्री जवाहरलाल राजपूत जी , कंठा ग्रुप कानपुर के चेयरमैन श्री संजय गुप्ता जी और नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे गुरसराय क्षेत्र में आधुनिक फर्नीचर के साथ उत्तम क्वालिटी के टाइल्स एवं बहुमूल्य इलेक्ट्रॉनिक का सामान आसान रेट पर उपलब्ध है गुरसराय नगर में ऐसा पहला शोरूम है जहां पर एक है छत के नीचे बिटिया की दहेज के लिया पूरा सामान मिलता है जिसमें प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर सुमित अग्रवाल सेठ लुहारगांव वाले , अनुज अग्रवाल लुहारगाँव वाले, आजाद जैन करगुंआ वाले , जयप्रकाश अग्रवाल , रिंकू , मनोज प्रिंस, आर्यन , हरिओम , pk फिजिक्स क्लासिस के डायरेक्टर पंकज कुशवाहा , बृजकिशोर, अनमोल , रवि मोदी , प्रसिद्ध यादव , डॉक्टर प्रताप , हेमू, सौरभ , शैलेंद्र जैन , छत्रपाल सिंह , राकेश जैन , रघुबर दयाल गुप्ता उरई, अजय गुप्ता उरई आदि लोग मौजूद रहे।