*लायंस क्लब झांसी डायमंड के तत्वावधान में बाल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंडलाध्यक्ष पी एम जे एफ लायन सी ए अनिल अरोरा जी के मुख्य आतिथ्य में एवं चार्रट अध्यक्ष लायन कृष्ण हरि पांडे जी की अध्यक्षता में समपन्न हुआ।*
*सर्व प्रथम दीप प्रज्जवलन के पश्चात अध्यक्ष लायन कृष्ण हरि पांडे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।*
कोषाध्यक्ष लायन रश्मि पटेरिया ने ध्वज वन्दना प्रस्तुत की।
कुमारी आशी ने बहुत सुंदर राधा रानी के भाव में नृत्य प्रस्तुति दी।
*बाल चिकित्सा विभागाध्यक्ष (मेडिकल कॉलेज, झांसी) के वरिष्ठ डा ओम शंकर चौरसिया जी ने बच्चों में कैंसर जैसी बीमारी से बचाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, तथा उपस्थित श्रोताओं ने अपनी जिज्ञासा के अनुसार प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त किए। वहीं बाल रोग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा कबलप्रीत कौर छाबड़ा जी ने बताया कि गर्भावस्था में शुरू से ही ध्यान देना चाहिए, तथा सर्वाइकल कैंसर से बचाब के लिए टीकाकरण के विषय में जानकारी भी प्रदान की।*
*मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष पी एम जे एफ लायन सी ए अनिल अरोरा जी ने सभी लायन सदस्यों से इस विषय पर कार्य करने का आवाहन किया। मंडल की प्रथम महिला एम जे एफ लायन अलका अरोरा जी ने भी सहयोग की सहमति दी। पूर्व मण्डलाध्यक्ष एवं जी एल टी कार्डिनेटर एम जे एफ लायन प्रदीप अरोरा जी तथा कैबिनेट सेक्रेटरी लायन मिनी अरोरा जी ने कार्यक्रम की सराहना की। जोन चेयरपर्सन लायन सी ए गौरव गुप्ता जी ने झांसी डायमंड के सभी सदस्यों को लायंस उद्देश्यों को साकार करने वाले इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी।*
*झांसी डायमंड के विशिष्ट सदस्य लायन अर्जुन सिंह चांद, लायन रूचि निवेदिता,लायन उमा सिंह ने अपनी काव्य शैली से सभी को भाव विभोर कर दिया।*
*लायन हर्ष गुप्ता ने सभी विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया। अध्यक्ष द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम में कैबिनेट सेक्रेटरी लायन मिनी अरोरा जी,वूमेन एम्पावरमेंट चेयरपर्सन लायन प्रीती नेवालकर जी, जी एस टी कार्डिनेटर लायन तरूण गांधी, डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ लायन दीपांशु डे, रीज़न चेयरपर्सन लायन नरेन्द्र मुखरैया जी, झांसी मांगलिक अध्यक्ष लायन राजेन्द्र अग्रवाल जी, बुंदेलखंड पी आर ओ लायन महेंद्र दीवान जी, वरिष्ठ समाजसेवी डा० प्रदीप श्रीवास्तव, पवन सीरठिया, आर एस शर्मा जी, रागिनी त्रिपाठी, दीपा द्विवेदी,उमा रावत, चमन सीरोठिया, सपना आदि सभी डायमंड सदस्य उपस्थित थे।*
*धन्यवाद प्रस्तुति कार्यक्रम संयोजक लायन रूचि निवेदिता ने दी। कार्यक्रम का संचालन लायन रंजना शर्मा तथा लायन डा० कल्पना पांडे ने किया।*