• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को दी शुभकामनाएं

ByBKT News24

Mar 8, 2025


झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को दी शुभकामनाएं

झांसी/ललितपुर: वीरांगना फाउंडेशन की अध्यक्ष और सांसद अनुराग शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह स्वयं वीरांगना फाउंडेशन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने कई महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण कर उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। इसके अलावा, वह लगातार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रही हैं।
श्रीमती पूनम शर्मा ने झांसी महोत्सव में भी महिलाओं को एक और अहम अवसर प्रदान किया, जब उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निशुल्क दुकानों का आवंटन किया, ताकि उन्हें अपना व्यवसाय चलाने के अवसर मिल सकें। वीरांगना फाउंडेशन के माध्यम से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर, वह महिला सशक्तिकरण में एक नई मिसाल पेश कर रही हैं।
इसके साथ ही, श्रीमती पूनम शर्मा ने यह भी घोषणा की कि वह भारत के एक प्रमुख संगठन, फिक्की की महिला विंग, फिक्की फ्लोर की अध्यक्ष बनने जा रही हैं। यह न केवल उनके लिए, बल्कि झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए भी गर्व का विषय है।
इस मौके पर श्रीमती पूनम शर्मा ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम सभी नारी शक्ति के अदम्य साहस, संकल्प और नेतृत्व का उत्सव मना रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार महिला-नेतृत्वित विकास को सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। जब महिलाएँ नेतृत्व करती हैं, तो वे समाज के हर क्षेत्र में सार्थक परिवर्तन लाती हैं, चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता या आर्थिक स्थिरता हो।”
उन्होंने कहा, “आज महिलाएँ पंचायत से लेकर संसद तक निर्णायक भूमिकाओं में हैं और अपने अधिकारों का प्रभावी उपयोग कर रही हैं। इस अवसर पर मैं हर महिला का अभिनंदन करती हूँ, जो अपने परिश्रम, दृढ़ता और नेतृत्व से देश को नई ऊँचाइयों तक ले जा रही हैं।”
श्रीमती पूनम शर्मा ने अंत में कहा, “नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। आइए हम सभी मिलकर एक ऐसा भारत बनाएँ, जहाँ महिलाएँ आत्मनिर्भर, सशक्त और प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनें।”


error: Content is protected !!