• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नहाते समय दीवाल ढ़ही , वृद्ध महिला की मौत*

ByBKT News24

Sep 20, 2024


*नहाते समय दीवाल ढ़ही , वृद्ध महिला की मौत*

जगम्मनपुर, जालौन । नहाते समय दीवाल ढ़हने से मलवे में दबकर बृद्ध महिला की दर्दनाक मृत्यु हो गई है ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम लिडऊपुर निवासी श्रीमती माया देवी पत्नी हरकिशन राठौर उम्र लगभग 58 वर्ष की नहाते समय दीवाल रहने से मालवी में दबाकर मृत्यु हो गई है । बताया जाता है कि आज शुक्रवार दोपहर समय लगभग 1:00 बजे श्रीमती माया देवी अपने घर के आंगन में बने अस्थाई स्थानागार में नहा रही थी कि अचानक ईंटों से बनी दीवार भरभरा कर गिर पड़ी जिससे वृद्धा के सिर एवं सीने में गंभीर चोटें आगई हैं और खून की उल्टियां होने लगी । घटना के समय घर में श्रीमती माया देवी एवं उनकी पुत्रवधू ही थे , अपनी सास मां को दीवाल में दबकर घायल होने पर बहू ने चीखकर मोहल्ले वालों को बुलाया । मोहल्ले वालों की मदद से घायल मायादेवी को मलवे से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पति हरकिशुन राठौर खेती किसानी करते हैं एवं पुत्र कमलेश तथा रामवीर मजदूरी करते हैं । घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह मौके पर पहुंच गए हैं । शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई की गई।


error: Content is protected !!