• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सहकार भारती के संस्थापक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्व श्री लक्ष्मणराव इनामदार जी की जयंती मनाई गई

ByBKT News24

Sep 21, 2024


सहकार भारती के संस्थापक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्व श्री लक्ष्मणराव इनामदार जी की जयंती मनाई गई

झांसी।झांसी महानगर में सहकार भारती के प्रणेता,सहकार भारती के संस्थापक ,सहकार तपस्वी,प्रधानमंत्री जी के प्रेरणास्रोत,गुजरात में संघ कार्य के शिल्पी हम सभी के प्रेरणा पुंज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रद्धेय स्व श्री लक्ष्मणराव इनामदार जी की जयंती पराग दुग्ध उत्पादन संघ के सभापति प्रदीप सरावगी के मुख्यातिथ्य एवं श्रीमती कमला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष गुप्ता प्रबंधक अग्रसेन विद्या मंदिर ने सहकार भारती के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । सहकार भारती के विभाग सहसंयोजक प्रवीण भार्गव ने बताया कि सहकार भारती सहकारिता के क्षेत्र में सक्रियता से समस्त भारत में कार्य कर रही है इसके अंतर्गत कई प्रकोष्ठ स्थापित है सभी में सहकारिता के मूल मंत्र का अनुपालन किया जा रहा है। इस अवसर पर आरके सोनी अनीता चौरसिया अरविंद सोनी मनोज सोनी शेखर मनोज दुबे विजय सोनी अमित साहू मनोज पटवा दिलीप गुप्ताआदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आभार सहकार भारती केजिला महामंत्री उदय सोनी ने व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का संचालन आरिफ शहडोली ने किया ।


error: Content is protected !!