• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

पिंटू की पप्पी को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार

ByBKT News24

Mar 21, 2025


पिंटू की पप्पी को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार
झाँसी। हालिया रिलीज़ फिल्म “पिंटू की पप्पी” जिसका निर्देशन झाँसी के नजदीक चिरगांव से निकले फिल्म निर्देशक शिव हरे ने किया है, शिव हरे द्वारा निर्देशित म्यूजिकल फिल्म अटकन चटकन ने राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पुरस्कार जीते ।
बुन्देलखण्ड फिल्म एसोसिएशन सचिव संजय राष्ट्रवादी ने बताया कि फिल्म की निर्माता विधि आचार्य हैं और संगीत निर्देशक राघव रमन के निर्देशन में हिमेश रेशमिया,शान, उदित नारायण, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, जावेद अली, नरोत्तम बैन आदि के सुमधुर गीतों से सजी फिल्म गत दिवस नगर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई ।
फिल्म की अधिकतर शूटिंग उज्जैन, महेश्वर, ओंकारेश्वर आदि सहित मुंबई में हुई ।
फिल्म में सुशांत, जान्या जोशी, विजयराज, गणेश आचार्य, मुरली शर्मा, असगर अली, सुनील पाल के अभिनय से सजी फिल्म में चर्चित पारंपरिक बुन्देली लोकगीत भोरई सै द्वारे, दो चुटिया डारें बिन्नू बनी आई हैं बेलाकली बहुत धूम मचा रहा ।
फिल्म में बुन्देली कलाकारों सुन्दर लिखार, देवदत्त बुधौलिया, राजकुमार वर्मा, रजनीश सिंह, प्रशांत शुक्ला आदि ने अभिनय किया है ।
बुन्देलखण्ड फिल्म एसोसिएशन के सदस्यों ने पहला दिन पहला शो देखकर फिल्म की सफलता हेतु आम झाँसीवासियों से फिल्म को सिनेमहौल में देखने का आव्हान किया है ।
इस अवसर पर मनोज शर्मा, अजय साहू, नेहा चाचरा, अनिल यादव, सुन्दर लिखार, धर्मेंद्र खरे, आशुतोष पांडेय, धीरज श्रीवास्तव, सागर वाधवानी आदि उपस्थित रहे ।


error: Content is protected !!