अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रजि महिला प्रकोष्ठ के तत्वधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल और राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती किरन अग्रवाल चौड़ेले के नेतृत्व में झांसी जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता अग्रवाल की अध्यक्षता में हिंदुओं के पारंपरिक और संस्कृत 16 दिन का त्यौहार गणगौर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें शिव पार्वती की पूजा कर कर अपने परिवार को सुरक्षित और अटल सुहाग की कामना की तथा। अपने संस्कारों को संजोते हुवे पारंपरिक परिधान में सज धज कर पूजा की औरगौरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए”,”गौर गणगौर माता खोल किवाड़ी, व गौर गौर गौमती ईसर पूजे पार्वती, जैसे पारंपरिक गीत गाए गए। कहते हैं कि इस दिन शिवजी व पार्वती का विवाह हुआ था।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती सुनीता अग्रवाल और मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल तथा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती विमला कोषाध्यक्षरितु चौडेले ,रजनी,अर्चना, बबीता, रिया संगीता , स्वाती अलका बबीता नेहा ने सभी उपस्थित सदस्यों का सुंदर स्वागत किया तथा
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सदस्य मनीषा पवन, ममता सिंघल, अनु, रजनी सुरेंद्र, सपना, सीमा सागर, नंदिनी व सीमा नरेंद्र ने गणगौर माता का सोलह श्रृंगार से सुसज्जित गणगौर सजायी व घूमर संग गीत गाये। मजेदार गेम्स व पारंपरिक हाउज़ी का आयोजन भी किया गया। प्रतिभागी टीम को पुरुस्क्रत किया गया व सभी विजेता सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी उपस्थित सदस्य रीता,सुषमा, सुमन, अंजू, नंदिनी, मोनिका, इंदू, सीमा मारबल, जयंती, भावना, रिया, रश्मि, रीना, मधुलिका, गुंजन, अनीता, भारती, शालिनी, ऊषा, दीपा, विमला, साधना, रेखा, शिवl ज्योति नीलम बबीता चन्दा ने भी इसमें हर्षोल्लास के साथ सहभागिता की। अंत में सचिव श्रीमती सीमा सागर ने सबका आभार व्यक्त किया।