• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 अक्टूबर व दस्तक अभियान 11 से 31अक्टूबर 2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक

ByBKT News24

Sep 23, 2024


विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 अक्टूबर व दस्तक अभियान 11 से 31अक्टूबर 2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक

** विशेष अभियान में हाइपरटेंशन, डायबिटीज और कैंसर सहित अन्य रोगियों की होगी स्क्रीनिंग,

** शत्-प्रतिशत अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधितों की होगी अहम भागीदारी-:सीडीओ

** संचारी व दस्तक अभियान में क्वॉलिटी व विजिट आयामों में आंगनबाड़ी व आशा करें जिम्मेदारी से निर्वहन-:सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में 01 से 31 अक्तूबर 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 अक्तूबर 2024 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय एवं माइक्रोप्लान बनाते हुए युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 से 31 अक्तूबर 2024 तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 01 अक्टूबर से पहले संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य जीच मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान में इस बार हाइपरटेन्शन,डायबिटीज और कैंसर सहित अन्य रोग से ग्रसित मरीजों की भी स्क्रीनिंग की जानी है तथा बीमार होने पर उनके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों से संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायतीराज, आई0सी0डी0एस0, ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, सूचना विभाग तथा अन्य सभी सबंधित विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी रोग के क्वालिटी व विजिट आयामों में जिन आशा व आगनबाड़ी वर्कस का कार्य खराब मिलेगा उन पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को सख्त निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की कार्ययोजना को सभी विभागों व अधिकारियों से लेकर 01 अक्टूबर के पहले उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सुकर पालकों द्वारा मानव बस्तियों से दूर सुकर को पाला जाय। उन्होंने पंचायती राज विभाग द्वारा अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर गाँवों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था एवं गलियों नालियों आदि की सफाई झाड़ियों। की कटाई संचारी रोग से बचाव हेतु ग्रामवासियों के साथ बैठक विवाद फेर। ी जागरूकता रैली का भी आयोजन करने के निर्देश दिए इसके साथ ही कार्य में नवाचार का प्रयोग करते हुए व्यापक स्तर पर संवेदीकरण के कवरेज को बढ़ाया जाय। उन्होंने डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के डाटा व ब्लाक स्तरीय डाटा अनुसार सभी टीमें को कोआर्डिनेशन के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इस अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन के बैनर तले पूरे जनपद में शत्-प्रतिशत शौचालय/इज्जत घर सुनिश्चित करने का डीपीआरओ व समस्त बीडीओ को निर्देशित किया कि जिनके घरों में अभी तक शौचालय नही बना है,उनका ऑनलाईन फार्म भरवाते हुए उनको भी शौचालय लाभ से सुनिश्चित किया जाय। स्वच्छता व शौचालय का प्रयोग सभी के लिए अनिवार्य है। अगले मीटिंग में शौचालय उपलब्धता शत्-प्रतिशत सुनिश्चित हो जाय।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लाक स्तरीय समेकित कार्ययोजना बनाते समय सम्बन्धित सीएचसी के अधीक्षक, सीडीपीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की सामूहिक बैठक करते हुए कार्ययोजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग को सौपें गये सभी कार्यो व दायित्वों का निर्वहन सभी डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी, आशा, एएनएम, शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे शिथिलता व लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
संचारी रोग नियंत्रण प्रभारी अधिकारी/जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 आर के गुप्ता द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा निर्धारित गाईड लाइन का सभी विभागों/अधिकारियों द्वारा कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर, शिक्षकों द्वारा प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करेंगे। जिससे वे अपने माता पिता व परिजनों को जागरूक करेंगे।
बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सुधाकर पांडेय, सीएमएस डॉ0 पी0के0 कटियार, एसीएमओ डॉक्टर एन0के0 जैन, डॉ0उत्सव राज, डीएमसी यूनिसेफ आदित्य जायसवाल, डब्ल्यूएचओ से सुश्री जूही,समस्त खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी, चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद रहे।


error: Content is protected !!