• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

हमारी सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध है – सांसद अनुराग शर्मा

ByBKT News24

Sep 25, 2024


सांसद अनुराग शर्मा जी ने सर्किट हाउस ललितपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जनपद की विभिन्न पंचायतों से आए नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु दिए त्वरित निर्देश

हमारी सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध है – सांसद अनुराग शर्मा

ललितपुर, 25 सितंबर 2024

ललितपुर के सर्किट हाउस में आज मा. सांसद श्री अनुराग शर्मा जी की अध्यक्षता में एक विशेष जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद की विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे, जिन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं और प्रार्थना-पत्रों को सांसद जी के समक्ष रखा। सांसद श्री शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में बिजली, सड़क और पानी जैसी प्रमुख समस्याओं के साथ लगभग 350 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया गया। सांसद श्री अनुराग शर्मा जी ने कहा कि ललितपुर की जनता की सेवा करना और उनकी समस्याओं का निराकरण करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटारा सुनिश्चित करें, ताकि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो।

सांसद श्री शर्मा ने कहा, “हमारी सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध है। मैं खुद व्यक्तिगत रूप से ललितपुर की सेवा के लिए कृतसंकल्पित हूं और जनता की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा। सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक सीधे पहुंचे, यह हमारा उद्देश्य है।”

इस जनसुनवाई में जिला पंचायत अध्यक्ष, कैलाश नारायण निरंजन ,सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल ,नगर पालिका प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन ,जिलाधिकारी ललितपुर ,पुलिस अधीक्षक ललितपुर, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर के साथ ललितपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, और विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को सांसद जी ने निर्देश दिए कि वे जनहित से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करें।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर भाजपा महा सदस्यता अभियान में भी लिया हिस्सा –

इसके अतिरिक्त, सांसद श्री अनुराग शर्मा ने माननीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महा सदस्यता अभियान के तहत ललितपुर के नेहरू नगर में स्थानीय निवासियों को भाजपा का सदस्य बनाया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का ‘अंत्योदय’ का सिद्धांत हमारी पार्टी की रीति-नीति का मुख्य आधार है। इस सिद्धांत के तहत हम समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सांसद जी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा और लोकप्रिय राजनीतिक संगठन है। इसका हिस्सा बनकर आप सभी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें और एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग करें। भाजपा का प्रत्येक सदस्य राष्ट्र सेवा और समाज की भलाई के लिए कार्य करता है। हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हम ऐसे संगठन का हिस्सा हैं जो हर नागरिक की आवाज़ को प्राथमिकता देता है।”

इस मौके पर कई स्थानीय निवासी, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। सांसद श्री शर्मा ने इस दौरान भाजपा की नीतियों और उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला और लोगों को भाजपा के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया।


error: Content is protected !!