• Sat. Oct 11th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मोठ बक़रीद पर्व को द्रष्टि गत रखते हुए उपजिलाधिकारी मोंठ व पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ ने किया नगर पैदल गश्त

ByBKT News24

Jun 7, 2025


मोठ बक़रीद पर्व को द्रष्टि गत रखते हुए उपजिलाधिकारी मोंठ व पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ ने किया नगर पैदल गश्त

समथर )- बक़रीद पर्व को लेकर उपजिलाधिकारी मोंठ अवनीश कुमार तिवारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ देवेंद्र कुमार मिश्र ने आज समथर नगर में पैदल गश्त किया। उन्होंने भ्रमण करते हुए नगर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। वहीं थाना अध्यक्ष समथर योगेंद्र सिंह से मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मस्जिदों में शांति पूर्वक नवाज़ संपन्न किए जाने की जानकारी ली। वहीं भ्रमण करते हुए उपजिलाधिकारी मोंठ व पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ ईदगाहों पर पहुंचे। जहां उन्होंने साफ . सफाई स्वच्छता व्यवस्था आदि की पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने नगर के लोगों से अपील की त्योहार हमें शांति पूर्ण भाई चारे के साथ मनाना चाहिए . त्योहार .सुख और समृद्धि की सौगात देते हैं। सभी लोग आपस में भाईचारे से रहे । और मुस्लिम समुदाय के लोग बक़रीद पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनायें। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें । यदि कहीं भी किसी प्रकार के अराजक तत्व नजर आते हैं। और अशांति को माहौल नजर आता है तो शीघ्र स्थानीय पुलिस को सूचना दें। सूचित करें . अराजक तत्व फैलाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा ।उन पर शख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं उन्होंने मुस्लिम समाज के लोंगो से बक़रीद पर्व को लेकर वार्तालाप की और पूर्ण जानकारी लेने के उपरांत सभी को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। वहीं उन्होंने थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। और संज्ञान में आने पर शख्त . कार्यवाही करें। वहीं उन्होंने कहा बक़रीद पर्व पर विद्युत एवं जल व्यवस्था सुचारू रूप से रहे। नगर व क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे। तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय


error: Content is protected !!