• Sat. Oct 11th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अमृत योजना बन रही मुसीबत- पंडित पंकज रावत (माननीयों व अधिकारियो के मनमानेपन का शिकार हो रही योजना)

ByBKT News24

Jun 9, 2025


अमृत योजना बन रही मुसीबत- पंडित पंकज रावत
(माननीयों व अधिकारियो के मनमानेपन का शिकार हो रही योजना)
आज दिनांक 9 जून 2025, भारतीय प्रजााशक्ति पार्टी ने केन्द्र सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र को पीने के जल हेतु चलाई जा रही अमृत योजना को स्थाई मुसीबत की संज्ञा दी और कहा कि यह योजना अब अधिकारियों के मनमानेपन का शिकार हो चुकी है।
बैठक में बोलते हुए रा. अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी सरकार योजना बुरी नहीं होती लेकिन इसको पूरा कराने वालों की लापरवाही योजना को उसके परिणाम से भटकाकर मुसीबत का रूप ले लेती है वही हाल शहरी क्षेत्र को पानी देने वाली योजना अमृत योजना का हो रहा है।
रावत ने कहा पिछले दोतीन वर्षों से पाईप लाइन के लिए खोदी गयी सड़कों को हाल किसी से छुपा नहीं है खुदी सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है, बच्चे हो या बुढ़े, पुरुष हो या महिला ऐसा कोई नहीं है जब इन सड़कों पर चलकर न गिरा हो या इस पर से निकलते समय उसने जिम्मेदारों को मन ही मन कोसा न हो। रावत ने कहा कि चाहे आप थापक बाग चले जाओ या फिर मिशन या फिर आवास विकास या फिर झांसी की किसी गली में चले जाओ यदि आपका थोड़ा भी ध्यान भटका तो समझों आप हुए दुर्घटना के शिकार। लोग कहते हैं कि किससे शिकायत करें कोई सुनने वाला नहीं और स्थिति तब बिगड़ जाती है जब शिकायत कर्ता की ही शिकायत सरकारी काम में बाधा डालने की कर दी जाती है। रावत ने कहा कि स्थिति सुधारने के लिए किसी बड़े आन्दोलन की जरुरत है अन्यथा किसी बड़ी दुर्घटना होने से कोई नहीं बचा सकता।
इस अवसर पर बीसी शर्मा, अशोक वैध, छक्की लाल, धर्मेन्द्र प्रजापति, आनंद मुदगल, राकेश सुरोठिया, राजेश तिवारी, प्रभात रावत, धरन शर्मा, चन्द्र शेखर तिवारी, एनपी सिंह, आशुतोष द्विवेदी, अमित यादव, जय किशन गोस्वामी, राधरमन उपाध्याय, श्रुति चडडा, रोहित शर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

 


error: Content is protected !!