• Sat. Oct 11th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र,टैबलेट,चेक व मेडिल देकर किया लोकभवन सभागार में सम्मानित

ByBKT News24

Jun 12, 2025


माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र,टैबलेट,चेक व मेडिल देकर किया लोकभवन सभागार में सम्मानित

** कलक्ट्रेट नवीन सभागार में हुआ सजीव प्रसारण,प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

** मेधावी सम्मान समारोह में सम्मानित होकर छात्र-छात्राओं के खिले चहरे, चैक,टैबलेट,प्रशस्ति-पत्र और मेडल पहना कर किया गया सम्मानित

** उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के जनपद स्तर पर हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट के 10-10 मेधावी विद्यार्थियों को रु0 21 हजार की राशि बैंक खाते में की हस्तांतरित

** “ये तो शुरुआत है, मेहनत और लगन से हर मंजिल आसान”:- प्रभारी मंत्री जी

** यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र संजीव कुमार/आयुष पटेल सहित अन्य मेधावी छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित

** हाई स्कूल के मेधावी छात्रा नैन्सी यादव/ मेधावी छात्र आदित्य यादव सहित अन्य को किया सम्मानित

** मुख्यमंत्री खेल पुरस्कार हेतु प्रदेश स्तर पर बॉक्सिंग में जनपद के अदनान अब्बासी को रजत एवं प्रबल प्रताप सिंह कांस्य पदक से हुए सम्मानित,

** मुख्यमंत्री खेल पुरस्कार हेतु जनपद की हॉकी टीम के प्रदेश स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त करने पर हॉकी टीम के 08 प्रतिभागियों को ₹ 15 हजार प्रति सदस्य प्रदान किए

जनपद में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा-2025 के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम में मेधावियों का सम्मान किया गया। चेहरे पर खुशी और आंखों में आत्मविश्वास से लबरेज मेधावियों का नाम पुकारते ही नवीन सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
प्रदेश स्तर पर केंद्र राज्य स्तरीय बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान टैबलेट वितरण, 68 वी राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक रजत एवं कांस्य पदक विजेता उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार वितरण सहित विभिन्न नवीन भवनों के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में लोक भवन सभागार लखनऊ में संपन्न हुआ कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को जनपद स्तर पर कलेक्टर नवीन सभागार में
समस्त जन प्रतिनिधि,अधिकारी एवं मेधावी छात्र-छात्राएं और अभिभावकों ने देखा व सुना।
माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के पश्चात जनपद में कलेक्टर नवीन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष-2025 के बोर्ड परीक्षाओं के मेधावियों के सम्मान समारोह में मेधावियों से कहा गया कि ये तो शुरुआत है, मेहनत और लगन से हर मंजिल आसान हो जाती है। कार्यक्रम में करीब 30 मेधावियों को सम्मानित किया गया, जिसमें खिलाड़ी भी शामिल रहे।
गुरुवार कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं में सर्वोच्च अंक पाने वाले 10-10 विद्यार्थियों को आमंत्रित कर रुपए 21,000 का सांकेतिक चेक एक टैबलेट प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री जी द्वारा जैसे ही मेधावियों को सम्मानित करना शुरू किया, पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर 68 वीं विद्यालयी मुख्यमंत्री खेल पुरस्कार हेतु प्रदेश स्तर पर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जनपद के अदनान अब्बासी को रजत पदक प्राप्त करने पर ₹50000 एवं प्रबल प्रताप सिंह को कांस्य पदक प्राप्त करने पर ₹30000 की धनराशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 68वीं विद्यालयी मुख्यमंत्री खेल पुरस्कार हेतु जनपद की हॉकी टीम ने प्रदेश स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरूप हॉकी टीम के रुपए 15000 प्रमाण पत्र और मेडल सहित धनराशि प्रति सदस्य प्रदान की गयी।
श्रीमती बेबी रानी मौर्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने उपस्थित मेधावी छात्र-छात्राओं, अभिभावक एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही नहीं हर क्षेत्र में ऊंची रखें मेरिट,उन्होंने स्वास्थ्य के साथ खेलकूद पर भी ध्यान रखते हुए संगति के महत्व को बताते हुए कहा कि पढ़ने में औसत बच्चे भी अच्छी संगति में रहकर सफल हो जाते हैं। मेरिट सिर्फ शिक्षा में ही नहीं हर क्षेत्र में होनी चाहिए। जहां जाएं अपना सर्वश्रेष्ठ दें। अपनी प्रतिभा और क्षमता को विकसित करने की जिम्मेदारी आपकी खुद की है। सफलता के चार सूत्र दृढ़निश्चय, आत्मविश्वास, लगन और अथक परिश्रम हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने ज्ञान को बढ़ाने का मूलमंत्र देते हुए कहा कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी विपरीत हों, सकारात्मक दृष्टिकोण से उनका हल निकाला जा सकता है। विद्यार्थी खुद के अंदर कौशल का विकास करें। किसी भी काम को बीच में न छोड़ें बल्कि जब तक मंजिल न मिले बगैर रुके प्रयास करते रहें। सफलता निश्चित कदम चूमेगी। सम्मानित किए गए मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत ही है आपकी सच्ची दोस्त, हमारे समय में 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक वाले बच्चे गिने-चुने होते थे। तब ये असंभव सा लगता था, इस असंभव को आप बच्चों ने संभव कर दिखाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की परिजन भी प्रशंसा के पात्र हैं।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने इस अवसर पर विभिन्न भिन्न छात्र- छात्राओं से संवाद करते हुए उनके सपनों की जानकारी ली, उन्होंने सुझाव दिया कि सही समय पर ही करें अपने कॅरिअर की शुरुआत, उन्होंने कहा कि आज आपके पास कॅरिअर से ढेर सारे विकल्प हैं। आप जो चाहें वो बन सकते हैं, बस जरूरत है सही मार्गदर्शन और रणनीति की। सही समय पर कॅरिअर की शुरुआत करें। एकाग्र होकर लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाएं तो नामुमकिन कुछ भी नहीं।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए जनपद में हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की जानकारी दी।
इस अवसर पर शिक्षक विधायक डॉ0 बाबूलाल तिवारी, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रामा निरंजन, सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप सरावगी सहित मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी न्याय श्री अरुण कुमार गौड़, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेंद्र कुमार,नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा,जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा, श्री मिलन गुप्ता, श्री अजय सिंह सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य जीआईसी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।
_______________________

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!