उपजिलाधिकारी ने किया खुशीपुरा सिद्धनाथ मंदिर मार्ग का निरीक्षण
टोडीफतेहपुर
नगर पंचायत टोडीफतेहपुर के वार्ड 03 खुशीपुरा में खुशीपुरा पुलिया से श्री सिद्धनाथ मंदिर माधव टौरिया तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग का आज उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव कुमार द्वारा स्थलीय भौगोलिक निरीक्षण, किया गया विदित हो कि, विगत कुछ दिन पहले खुशीपुरा वार्ड के निवासीओ ने हिन्दू युवा वाहिनी नेता राजेश कुमार राय के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी को तहसील मुख्यालय मे ज्ञापन सौपकर खुशीपुरा पुलिया से सिद्धनाथ मंदिर माधव टौरिया तक के कच्चे रास्ते पर डामरीकृत सडक बनवाए जाने की मांग की थी जिसके बाद आज नगर में समाधान दिवस मे शामिल होने आए उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव कुमार समाधान दिवस के खुशीपुरा वार्ड पहुचे जहां उन्होंने मुहल्ले वासीओ के साथ खुशीपुरा पुलिया से सिद्धनाथ मंदिर तक वाले कच्चे रास्ते पर पैदल चलकर रास्ते का निरीक्षण किया | इस अवसर पर लोगो ने उपजिलाधिकारी को बताया कि हम सभी मुहल्ला वालों को सिद्धनाथ मंदिर तक आवागमन करने हेतु यही एक मात्र रास्ता है जिसमे बारिश के मौसम मे जगह जगह पानी भर जाता है व कीचड हो जाता है जिसके चलते बारिश के मौसम में मंदिर तक नही पहुच पाते है | लोगो की समस्या सुनकर उपजिलाधिकारी ने कहा कि उक्त जगह सडक बनवाने के लिए जमीन का सर्वे करवा कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी | इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी झांसी विभाग सदस्य राजेश कुमार राय , रामपाल कुशवाहा मंडल अध्यक्ष पिछडा वर्ग मोर्चा भाजपा, रामचरन कुशवाहा पारीछत कुशवाहा छिदामी कुशवाहा स्वामी परिहार अमर सिंह घोष रमेश घोष सुरेन्द्र सिंह घोष अनिल खरे द्वारका प्रसाद महेन्द्र सिंह देवेंद्र कुमार रहीश भज्जू, कामता, राजू, आदि लोग उपस्थित रहे