• Sat. Oct 11th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

उपजिलाधिकारी ने किया खुशीपुरा सिद्धनाथ मंदिर मार्ग का निरीक्षण

ByBKT News24

Jun 14, 2025


उपजिलाधिकारी ने किया खुशीपुरा सिद्धनाथ मंदिर मार्ग का निरीक्षण

टोडीफतेहपुर
नगर पंचायत टोडीफतेहपुर के वार्ड 03 खुशीपुरा में खुशीपुरा पुलिया से श्री सिद्धनाथ मंदिर माधव टौरिया तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग का आज उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव कुमार द्वारा स्थलीय भौगोलिक निरीक्षण, किया गया विदित हो कि, विगत कुछ दिन पहले खुशीपुरा वार्ड के निवासीओ ने हिन्दू युवा वाहिनी नेता राजेश कुमार राय के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी को तहसील मुख्यालय मे ज्ञापन सौपकर खुशीपुरा पुलिया से सिद्धनाथ मंदिर माधव टौरिया तक के कच्चे रास्ते पर डामरीकृत सडक बनवाए जाने की मांग की थी जिसके बाद आज नगर में समाधान दिवस मे शामिल होने आए उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव कुमार समाधान दिवस के खुशीपुरा वार्ड पहुचे जहां उन्होंने मुहल्ले वासीओ के साथ खुशीपुरा पुलिया से सिद्धनाथ मंदिर तक वाले कच्चे रास्ते पर पैदल चलकर रास्ते का निरीक्षण किया | इस अवसर पर लोगो ने उपजिलाधिकारी को बताया कि हम सभी मुहल्ला वालों को सिद्धनाथ मंदिर तक आवागमन करने हेतु यही एक मात्र रास्ता है जिसमे बारिश के मौसम मे जगह जगह पानी भर जाता है व कीचड हो जाता है जिसके चलते बारिश के मौसम में मंदिर तक नही पहुच पाते है | लोगो की समस्या सुनकर उपजिलाधिकारी ने कहा कि उक्त जगह सडक बनवाने के लिए जमीन का सर्वे करवा कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी | इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी झांसी विभाग सदस्य राजेश कुमार राय , रामपाल कुशवाहा मंडल अध्यक्ष पिछडा वर्ग मोर्चा भाजपा, रामचरन कुशवाहा पारीछत कुशवाहा छिदामी कुशवाहा स्वामी परिहार अमर सिंह घोष रमेश घोष सुरेन्द्र सिंह घोष अनिल खरे द्वारका प्रसाद महेन्द्र सिंह देवेंद्र कुमार रहीश भज्जू, कामता, राजू, आदि लोग उपस्थित रहे


error: Content is protected !!