*वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर पुष्पांजलि एवं दीपांजलि कर 21 भूतपूर्व सैनिक को किया सम्मानित*
झाँसी – वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में भागवत सत्संग मण्डल प्रेमनगर,गौ सेवा समिति नगरा एवं एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में वैगन मरम्मत कारखाना रेलवे उ.म.रे. झाँसी के मुख्य द्वार पर स्थित रानी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि एवं दीपांजलि की गयी उसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय श्रीवास्तव मुख्य कारखाना प्रबंधक वैगन मरम्मत कारखाना उ.म.रे. झाँसी ने 21 भूतपूर्व सैनिक को प्रशस्ति पत्र देकर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया साथ ही सभी अधिकारी गण एवं पदाधिकारियों सदस्यों ने रानी झाँसी को नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी पं.मैथिलीशरण मुदगिल निदेशक बद्रीप्रसाद मुदगिल फर्म्स झाँसी ने की। तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से रामआसरे गुप्ता, आफाक अहमद SSE, शिवशंकर ओ.एस. रेलवे कारखाना, इन्द्रपाल सिंह खनूजा, अरुण सिंह गौरव, दीपचंद्र, कैलाश नारायण मालवीय, मनोज यादव, आदेश चतुर्वेदी, हरप्रीत सिंह, विश्वनाथ मिश्रा, चंद्रमोहन तिवारी, हेमंत बड़ोनिया, रानू महाराज, प्रदीप सेन सहित आदि लोग मौजूद रहे व इस अवसर पर जिन्हें सम्मानित किया उसमें जूनियर वारंट ऑफिसर के.एन. मालवीय, नायक बालक दास प्रजापति, सूबेदार मेजर जे.एन.शर्मा, सूबेदार हरिकिशन सिंह, कॉर्पोरल हरीराम, हवलदार पूरन लाल अहिरवार, लेफ्टिनेंट हरीराम अहिरवार, नायब सूबेदार सुखराम भारती सहित आदि भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन मुख्य संयोजक पं.सियारामशरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज प्रेमनगर झाँसी ने किया। अंत मे आभार नरेश मिश्रा ठेकेदार ने किया।