चिन्मय मिशन झांसी द्वारा गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम और भजन कार्यक्रम आयोजन।।*
चिन्मय मिशन झांसी द्वारा गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम का आयोजन सदर बाजार स्थित प्रांगण में धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मचारी राघवेन्द्र चैत्यनय के सानिध्य में सभी चिन्मय मिशन के सदस्यगण अपने परिवार सहित गुरु पूजा और यज्ञ में शामिल रहे।
इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन ईo पी एन गुप्ता, वीके गुप्ता, श्री आर पी गुप्ता, ओपी दुबे, सचिव इ० मुकेश गुप्ता द्वारा किया गया। आयोजन का संचालन करते हुए इंo मुकेश गुप्ता ने गुरुदेव चिन्मयानंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। ब्रह्मचारी राघवेंद्र चैतन्य जी ने गुरु की महिमा का वर्णन के साथ गुरु निष्ठा को ही में जगत में मुक्ति का मार्ग बताया एवं गुरुदेव चिन्मयानंद के भारतीय वेद आधारित गुरु शिष्य परंपरा में आदि शंकराचार्य-वेदव्यास की गुरु परंपरा और अभूतपूर्व योगदान का वर्णन किया। इस अवसर पर शीला गुप्ता कृष्णा सक्सेना आशीष श्रीवास्तव पी एन गुप्ता प्रेमलता गुप्ता नूपुर श्रीवास्तव एसके मिश्रा वी के गुप्ता,हरीश अग्रवाल प्रतिमा मिश्रा , मेघना गुप्ता शरद गुप्ता गुप्ता अशोक अग्रवाल एस पी गुप्ता, ओ पी दुबे, आरके धवन पूनम धवन, शुगर सिंह विश्वकर्मा, पुष्पा गोस्वामी जानकी विश्वकर्मा अनुज गिरी, सुरेंद्र साहू कुसुम गुप्ता, प्रमोद दुबे, यश गिरी राजू गुप्ता, भुवनेश दुबे, एम एल सिरोठिया, एस एन गुप्ता, दीप्ति गुप्ता, एम डी गुप्ता, रामश्री गुप्ता, आर एस विश्वकर्मा, शोभा विश्वकर्मा, हरि प्रकाश श्रीवास्तव, प्रेम नारायण सोनी आदि के साथ चिन्मय बाल विहार एवं युवा केंद्र के बच्चें भी उपस्थित रहे। इसके साथ युवाओं में यश, अनुज, शिवम्, काव्या, कार्तिक, योगेश, अभिलाषा, रिनी, ममता, आदि उपस्थित रहे। अन्त में भजन, आरती और प्रसाद का वितरण हुआ।
