• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

किसी भी स्थिति में उर्वरकों की बिक्री निर्धारित विक्रय मूल्य से अधिक पर न हो :- मुख्य सचिव*

ByBKT News24

Jul 13, 2025


किसी भी स्थिति में उर्वरकों की बिक्री निर्धारित विक्रय मूल्य से अधिक पर न हो :- मुख्य सचिव*

*कालाबाजारी या जमाखोरी की सूचना मिलने पर की जाए त्वरित कार्रवाई*

*मुख्य सचिव ने सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*

*प्रदेश में यूरिया और डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध*

*सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारी प्रतिदिन सुबह 10 बजे संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी केंद्रों पर उर्वरक की उपलब्धता करायें सुनिश्चित*

*9 जुलाई को रोपित पौधों की देखभाल और सुरक्षा के लिए उठाए जाएं ठोस कदम*

मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में यूरिया और डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को अगले 15 दिनों तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे कृषि, सहकारिता और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी केंद्रों पर यूरिया और डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। एक भी केन्द्र ऐसा नहीं होना चाहिए, जहां उर्वरक की उपलब्धता न हो। जैसे ही किसी केंद्र पर खाद का स्टॉक 80 से 90 प्रतिशत तक समाप्त हो, वहां नया स्टॉक तत्काल पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि बिक्री पारदर्शी तरीके से हो और दुकानदारों द्वारा प्रत्येक किसान को उर्वरक खरीद की रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए। साथ ही, उर्वरकों की होल्डिंग (जमाखोरी) को सख्ती से रोका जाए। केंद्र पर किसी भी स्थिति में उर्वरकों की बिक्री निर्धारित विक्रय मूल्य से अधिक पर नहीं होनी चाहिए। ऐसी शिकायत मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार निजी दुकानों पर भी निर्धारित मूल्य से अधिक पर उर्वरकों की बिक्री व अन्य उत्पादों की अनिवार्य टैगिंग कतई नहीं होनी चाहिए। सीमावर्ती जनपदों में विशेष निगरानी रखी जाए। उर्वरक वितरण में कालाबाजारी या जमाखोरी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 09 जुलाई को प्रदेशभर में रोपित पौधों की देखभाल और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। जिन जनपदों में बारिश कम हुई है, वहां सिंचाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि पौधों को नुकसान न हो। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता रहे।
उन्होंने कहा कि स्कूल पेयरिंग का उद्देश्य संसाधनों का बेहतर उपयोग और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण उपलब्ध कराना है। माननीय न्यायालय द्वारा इस फैसले को संवैधानिक और जनहित में बताया गया है। इस बारे में फैलाई जा रही भ्रामक खबरों का खंडन किया जाए। यह भी कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा खाली भवन के उपयोग पर विचार किया जाये। भवन के आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में उपयोग किए जाने पर इस बात का ध्यान रखें कि यहाँ 3-6 वर्ष की आयु के बच्चे होंगे। केंद्र में बच्चे आसानी से पहुँच सकें और मौजूदा बुनियादी ढाँचा सुरक्षित हो। ऐसे सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का दर्जा बाल वाटिका के समान होगा।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री दीपक कुमार, प्रमुख सचिव कृषि श्री रवींद्र कुमार, प्रमुख सचिव वन श्री अनिल कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा, एनआईसी झाँसी में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, डीएफओ श्री नीरज कुमार आर्य,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
—————————————

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!