• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जनपद में 15 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल आयोजित हुई उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्राविधिक सहायक ग्रुप सी की मुख्य लिखित परीक्षा

ByBKT News24

Jul 13, 2025


जनपद में 15 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल आयोजित हुई उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्राविधिक सहायक ग्रुप सी की मुख्य लिखित परीक्षा

** उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग लिखित परीक्षा में 7296 अभ्यर्थियों को होना था शामिल, 6615 रहे उपस्थित,681 ने छोड़ी परीक्षा

** अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

** नकलविहीन सुचिता और शान्तिपूर्ण तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराया जाने पर अपर जिलाधिकारी ने दी बधाई

** जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के मध्य हुई परीक्षा,

** परीक्षा के दौरान सभी सेक्टर/ स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर रहे मौजूद

** जनपद में द0प्र0स0 की धारा- 163 का अधिकारीयों/मजिस्ट्रेट ने सख्ती से कराया अनुपालन

अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल एवम् परीक्षा नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा ने संयुक्त रूप से जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्राविधिक सहायक ग्रुप सी परीक्षा-2025 का विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, परीक्षा नगर के 15 परीक्षा केंद्रों पर पूर्वाहन 10:00 से 12:00 तक निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जनपद में परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया ताकि परीक्षा शांति पूर्वक एवं किसी भी दशा में परीक्षा दूषित ना हो इसे सुनिश्चित कराया जा सके। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्वयं एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच की, इसके अतिरिक्त उन्होंने परीक्षा कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से भी संवाद स्थापित किया। परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन को देखा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आस-पास धरना प्रदर्शन, जुलूस, जनसभा का आयोजन नहीं किया गया, इसके साथ ही साथ फोटो स्टेट मशीन विशेष रूप से बंद रखी गई । परीक्षा के मद्देनजर जनपद झांसी में द0प्र0स0 की धारा-163 प्रभावी रही, सभी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट ने धारा-163 द0प्र0स0 का अनुपालन सुनिश्चित कराया। आयोजित परीक्षा के दौरान सभी 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहते हुए परीक्षा को पूर्ण शांति और शुचिता के साथ संपन्न कराया।
जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्राविधिक सहायक ग्रुप सी की मुख्य परीक्षा की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि परीक्षा नगर में 15 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में संपन्न हुई। पूर्वाहन 10:00 से 12:00 तक सम्पन्न हुई परीक्षा में कुल 7296 परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना था। उन्होंने बताया कि 6615 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 681 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने इस दौरान नैशनल हाफिज सिद्दिकी इंटर कॉलेज, बुन्देलखंड महाविद्यालय सहित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, नगर के सभी 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न है।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त श्री।मोहम्मद कमर, श्री विजय वर्मा सहित केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
———————————-
जिला सूचना कार्यालय झाँसी द्वारा प्रसारित।


error: Content is protected !!