—
समथर एस.बी.वी.एम. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में देशभक्ति की लहर
78वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष, गर्व और अदम्य उत्साह के साथ मनाया गया
समथर संवाददाता — SBVM Modern Public School, Samthar का प्रांगण आज तिरंगे की शान, देशभक्ति के गीतों और जयघोषों से गूंज उठा। 78वां स्वतंत्रता दिवस यहां अद्वितीय उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया।
—
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह यादव के जोशीले और प्रेरणादायक संबोधन से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, देश के प्रति कर्तव्य और अनुशासन के महत्व पर भावपूर्ण संदेश दिया, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम से भर गया।
—
ध्वजारोहण समारोह
ध्वजारोहण का गौरवशाली क्षण थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, कस्बा इंचार्ज श्री सुभाष यादव, पूर्व प्रधान कन्हैया गुर्जर और डॉ. धीरेंद्र सिंह यादव के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। जैसे ही तिरंगा फहराया, विद्यालय परिसर में “वन्दे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों की गूंज ने आसमान को देशभक्ति से भर दिया।
कार्यक्रम के मध्य में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सतनाम यादव ने अपने जोशीले और उत्साह पूर्ण भाषण से सभी बच्चों एवं स्कूल के वातावरण में देश प्रेम की भावना को प्रचलित कर दिया।
—
मंच संचालन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
मंच संचालन का दायित्व कु. प्राजंलि अग्रवाल एवं श्रीमती शालू व्यास ने कुशलता से निभाया।
विद्यालय के शिक्षकगण — श्री विनोद तिवारी, शिशुकांत सर, नेहा, स्नेहा, माही, मुस्कान, निशी, डोली, रूबी, प्रदीप कुमार दुबे — ने अपने सहयोग से पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया।
छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं और भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
—
मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि
मुख्य अतिथि:
कन्हैया गुर्जर (पूर्व प्रधान, साकिन)
योगेंद्र सिंह (थाना अध्यक्ष, समथर)
श्री सुभाष यादव (कस्बा इंचार्ज, समथर)
राघवेंद्र यादव ‘कक्काजी’
विशिष्ट अतिथि:
इंद्रपाल कुशवाहा, हरे कृष्णा थापक, श्री पंचम सिंह प्रजापति (सीआरपीएफ), आजाद खान, रमेश कुशवाहा, शिवम त्रिपाठी (पत्रकार), अनुपम श्रीवास्तव (पत्रकार), रमाकांत सेन, अभिलाष शाक्य, ज्ञान कुचेरा, रामकुमार यादव (मास्टर साहब), आरिफ खान (हाफिज जी, पत्रकार) एवं नगर के सम्माननीय नागरिकगण।
—
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीराय जी राज ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं नगरवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और राष्ट्रप्रेम को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
“वन्दे मातरम्” और “भारत माता की जय” की गूंज देर तक वातावरण में गूंजती रही और यह दिन विद्यालय के इतिहास में एक अविस्मरणीय क्षण के रूप में दर्ज हो गया।
—