संघ सेवा भारती के काशी राम संस्कार केन्द्र के बच्चो ने किये सुन्दर कार्यक्रम ..
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशीराम कॉलोनी स्थित बाँदा संस्कार केंद्र के बच्चों के बीच संघ के जिला सेवा प्रमुख नरेंद्र अवस्थी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को संस्कार युक्त वातावरण के बारे में बताया महापुरुषों की जीवन गाथा एवं राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में बताया और अखंड भारत की परिकल्पना प्रस्तुत की बच्चों ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी इस अवसर पर सह जिला कार्यवाह दिलीप भाई साहब सह जिला सेवा प्रमुख प्रमोद भाई साहब .सेवा भारती के जिला मंत्री शिवदत्त त्रिपाठी .सह मंत्री योगेश जैन आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे
प्रभाकांत मिश्रा की रिपोर्ट