• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झांसी के भानी देवी गोयल सरस्वती विद्यामंदिर मंदिर इंटर कॉलेज में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।

ByBKT News24

Aug 16, 2025


झांसी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झांसी के भानी देवी गोयल सरस्वती विद्यामंदिर मंदिर इंटर कॉलेज में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि न्यायिक विभाग के संयुक्त निदेशक आदरणीय अजय कुमार मिश्रा जी ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री अमित सिंह जादौन,समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री पवन सरावगी जी , प्रबंधक श्री के.के. गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष श्री आनंद शिवहरे जी, प्रधानाचार्य श्री छत्रसाल स्वर्णकार जी ध्वजारोहण के समय साथ में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि अजय कुमार मिश्रा ने अपने भाषण में कहा, “आजादी के इस पावन अवसर पर हमें अपने देश के लिए कुछ करने का संकल्प लेना चाहिए। हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि विद्याभारती के विद्यालय संस्कार युक्त शिक्षा एवं राष्ट्रनिर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि श्री अमित सिंह जादौन ने कहा, “आज के दिन हमें अपने देश के उन वीर सपूतों को याद करना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।”

अध्यक्षता कर रहे पवन सरावगी जी ने अपने भाषण में कहा,”आज के दिन हमें अपने देश के भविष्य के लिए काम करना चाहिए। हमें अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए और उन्हें देश के प्रति जिम्मेदार बनाना चाहिए।”

शिक्षिका पूजा गुप्ता जी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने भी राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बहिन वंशिका सिंह एवं अक्षरा कुशवाहा ने हिंदी में, अनामिका पटेल ने अंग्रेजी में, अनी यादव ने संस्कृत में भाषण प्रस्तुत कर जहॉं लोगों की खूब वाह-वाही लूटी, वहीं गौरी बंसल, आस्था, अनुष्का सक्सेना, प्राची सिंह आदि ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।

अतिथियों द्वारा बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। एक वृक्ष भारत माता के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत समाज सेवी रामकिशन निरंजन, डॉ चंद्रकांत अवस्थी, आदित्य अवस्थी आदि के नेतृत्व में अतिथियों एवं विद्यार्थियों द्वारा वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रारम्भ में प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार ने जहां सभी अतिथियों का स्वागत किया, वहीं कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक श्री के.के. गुप्ता जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन संयुक्त रूप से कवि संजीव दुबे, वंशिका सिंह एवं साक्षी यादव ने किया।

विद्यालय के सह प्रबंधक श्री मनोज अग्रवाल, पूर्व प्रबंधक वैज्ञानिक डॉ यू.पी. सिंह, सुरेश गोस्वामी, अवधेश गोस्वामी दयाशंकर तिवारी, रामनारायण त्रिपाठी, के.के.तिवारी, अतुल तिवारी, सुनील दुबे, नवीन राव कृष्णकांत गुप्ता , राजेश गुप्ता ‘प्रवक्ता’, रघुवीर शरण रावत बृजेंद्र कुमार, शैलेंद्र यादव, प्रफुल्ल सक्सेना, विनय मिश्रा, ज्ञानप्रकाश गुप्ता, इं. हर्षित स्वर्णकार,शिशु वाटिका कॉर्डिनेटर, रुचि सक्सेना, रश्मि त्रिपाठी ,स्मृति अग्निहोत्री, सरिता शर्मा, नविता लिटौरिया, मंजू मिश्रा, मधु भदौरिया, रीना कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
यह जानकारी मीडिया प्रमुख हरिश्चन्द्र गुप्ता एवं मीडिया सह प्रमुख कौशलेश पाल व विकास श्रीवास्तव ने दी।


error: Content is protected !!