जिला अधिवक्ता संघ चुनाव= मतदाता सूची में एक व्यक्ति को दो बार बनाया वोटर, विवेक वाजपेई ने लगाया मतदान प्रभावित कराने का आरोप
झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के मतदान की जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला ओर पुलिस प्रशासन भी मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयार है। मतदान से मतदाताओं की सूची तैयार हो रही है। अधिवक्ता विवेक वाजपेई ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने मतदाता सूची की जांच की जिसमें अधिवक्ताओं की मतदाता सूची में एक ही वोटर के दो जगह नाम शामिल किए गए। जिससे एक मतदाता दो बार मत डाल सकता है। यह कही न कही मतदान की प्रभावित करने की साजिश है। उन्होंने एल्डर कमेटी से सूची की निष्पक्ष जांच कराकर निष्पक्ष ओर शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने की मांग की है।