नीमा के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन ।
झांसी नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) झांसी के तत्वावधान डॉ शरद द्विवेदी जी की अध्यक्षता में प्रोफेसर कीर्ति शेष डॉ सुरेश चंद शास्त्री जी की 18वीं पुण्य स्मृति समारोह में नीमा झांसी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें नीमा झांसी के योग्य चिकित्सकों के द्वारा किया गया एवं मरीज को उचित सलाह दी गई जिसमें आज के शिविर में नीमा झांसी ने 253 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया जिसमें रक्तचाप एवं मधुमेह की भी निशुल्क जांच की गई आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झांसी विकास प्राधिकरण सचिव श्रीमती उपमा पांडे और वित्त एवं राजस्व एसडीएम श्री वरुण पांडे जी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सुधाकर पांडे जी मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी तथा डॉ अतुल प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष नीमा तथा नीमा के इस कार्यक्रम में डॉ जिनेंद्र जैन डॉ प्रतिभा भार्गव डॉ के एन मिश्रा डॉ महेंद्र शर्मा डॉ प्रमोद दीक्षित डॉ सी एस गुप्ता डॉ राजेंद्र सिंघल डॉ सतीश कोटिया डाॅ तपन सिन्हा डॉ आरती श्रीवास्तव डॉ नेहा दुबे डॉ अमित बरसैंया डॉ मुकेश गुप्ता डॉ शशांक कोटिया आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ नीति शास्त्री जी ने तथा कार्यक्रम में सभी का आभार नीमा सचिव डॉ देवेश रावत ने व्यक्त किया