• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अब यूपी रोजगार मिशन से युवाओं को देश-विदेश में मिलेगा रोजगार:- जिलाधिकारी

ByBKT News24

Oct 28, 2025


अब यूपी रोजगार मिशन से युवाओं को देश-विदेश में मिलेगा रोजगार:- जिलाधिकारी

** यूपी में लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार, प्रदेश सरकार ने FICCI, ASSOCHAM और CII से मिलाया हाथ

** “उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन” से युवाओं को मिलेगा रोजगार, उद्योगों में भविष्य के रोजगार अवसर का खाका तैयार

** औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन पर जोर, क्षेत्र के लाखों युवाओं को रोजगार का लक्ष्य

** rojgaarsangam.up.gov.in पर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, डीआइओएस एंव प्रधानाचार्य आईटीआई को दी जिम्मेदारी

** “उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन” का जनपद के दूरदराज क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार करने के दिए निर्देश

** कैम्प आयोजित कर कैरियर काउंसिलिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए:- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में “उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन” के अंतर्गत गठित जनपद स्तरीय जिला कार्यकारी समिति की प्रथम बैठक में अध्यक्षता करते हुए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव दिया कि ग्रामीण स्तर पर योजना का अवश्य प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ा जा सके।
उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार और कौशल विकास से जोड़ने के अपने मिशन को नई रफ्तार देने के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार की है। इस मिशन से युवाओं को रोजगार मिलेगा और बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन से क्षेत्र के लाखों युवाओं को रोजगार दिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इस महत्वाकांक्षी योजना से उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार और कौशल विकास से जोड़ने के लिए रोजगार मिशन शुरू किया है। इसके तहत फिक्की, एसोचैम और सीआइआइ के साथ साझेदारी भी की गई है। लक्ष्य है उद्योगों में रोजगार अवसरों की पहचान कर युवाओं को प्रशिक्षित करना जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिल सके और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। उन्होंने बताया कि रोजगार मिशन से औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन पर जोर देते हुए युवाओं को रोजगार मिलेगा |
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जनपद में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए उच्च शिक्षा अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य आईटीआई सहित क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों से संबंधित पदाधिकारियों को क्षेत्र में कैम्प आयोजित कर अधिक से अधिक एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराए जाने के निर्देश दिए ताकि युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण देते हुए उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके।
बैठक में प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी श्री वसीम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन अभियान के अधीन विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए रोजगार स्वरोजगार लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में लगातार कैम्प लगाकर कैरियर काउंसिलिंग की जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर कॉल सेंटर-155330 पर कॉल करते हुए यदि किसी को कोई समस्याओं है तो निस्तारण किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, सीओ ट्रैफिक श्री रामवीर सिंह, डीआइओएस श्रीमती रति वर्मा,पीडी आरडीए श्री राजेश कुमार, डीसी मनरेगा श्री शिखर कुमार श्रीवास्तव, बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स सचिव श्री अमित सिंह साहित श्रम विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
——-‐———————————
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!