शिकायतकर्ता ने लगाया थानाध्यक्ष टहरौली पर कार्यवाही ना करने का आरोप, पुलिस महानिरीक्षक से की शिकायत
गढ़ीकरगाँय के माधौ सिंह के सिर में 32 चोटें,थानाध्यक्ष टहरौली मुकेश चौहान नहीं कर रहे कार्रवाई,परिजन पहुँचे डी•आई•जी• की चौखट पर
● थानाध्यक्ष टहरौली मुकेश चौहान द्वारा कार्यवाही करने की बजाय बनाया जा रहा राजीनामा का दबाब__पीड़ित
● थानाध्यक्ष टहरौली मुकेश चौहान झूठा मुकदमा लिखकर जेल भेज देने की दे रहे हैं धमकी__पीड़ित
झांसी। फरवरी माह में ग्राम गढ़ीकरगाँय निवासी माधौ सिंह पुत्र रामवग्स एक शादी समारोह में से सम्मिलित होकर अपने गाँव गढ़ीकरगाँय जा रहे थे,तभी तेल डिपो के पास पहले से घात लगाकर बैठे हुये टहरौली के ग्राम कुम्हरिया निवासी महेन्द्र राजपूत पुत्र रामेश्वर राजपूत उर्फ नारद राजपूत,रामेश्वर राजपूत उर्फ नारद राजपूत पुत्र अज्ञात व 4 अन्य लोगों ने माधौ सिंह को लाठी_डण्डों के बल पर रोक लिया और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और जानलेवा प्रहार कर मोटरसाइकिल भी तोड़ दी,परिजनों को सूचना मिली तो तुरन्त मेडिकल कॉलेज झाँसी ले गये और ज्यादा गम्भीर होने की वजह से तुरन्त भोपाल एम्स रेफर कर दिया गया,परिजनों ने सोचा कि अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना हुयी है तो उन्होंने टहरौली थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया,गौरतलब है कि लगभग 5 माह कौमा में रहने के बाद माधौ सिंह होश में आया तब उसने अपनी आपबीती बतायी,तब परिजनों ने टहरौली थाने,क्षेत्राधिकारी टहरौली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर उक्त प्रकरण से अवगत कराया किन्तु लगभग 2 महीना बीत जाने के उपरान्त भी टहरौली थानाध्यक्ष मुकेश चौहान मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं,जबकि माधौ सिंह के सिर में 32 चोटें आयीं हैं ये मेडिकल की रिपोर्ट साफ बयां कर रही है,तब परिजन आज माधौ सिंह को लेकर डी•आई•जी• की चौखट पर जा पहुँचे और पूरी आपबीती सुनायी,परिजनों का आरोप है कि टहरौली थानाध्यक्ष मुकेश चौहान मुकदमा पंजीकृत करने की बजाय राजीनामा करने का दबाब बना रहे हैं और कह रहे हैं कि बीमा क्लेम ले लो ज्यादा चक्कर में न पढ़ो,जब परिजनों ने थानाध्यक्ष से कार्रवाई करने की गुहार लगाई तो थानाध्यक्ष मुकेश चौहान उल्टा एक झूठा मुकदमा लिखकर परिजनों को ही जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं,परिजनों ने डी•आई•जी• को दिये शिकायती पत्र में थानाध्यक्ष टहरौली मुकेश चौहान पर गम्भीर आरोप लगाये हैं और विपक्षीगणों से मोटी रकम लेकर खुला संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है,डी•आई•जी• ने क्षेत्राधिकारी टहरौली को मामले की जाँच सौंपी है!
