*श्री भैरव धाम सरकार लोहागढ़ में ग्यारह सौ दीप प्रज्जवलित कर मनाया गया दीपोत्सव,बालाजी को लगाया गया 56 भोग*
मोठ:- समथर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले श्री भैरव धाम सरकार लोहागढ़ में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपोत्सव सभी भक्तों ने एक दूसरे को मिठाई देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी! इसी बीच धाम के पीठाधीश्वर पंडित राजू श्रीधर ने सभी सेवादारों के साथ आश्रम में ग्यारह सौ दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया एवं संकट मोचन बालाजी मंदिर में छप्पन भोग लगाया गया। धाम के पीठाधीश्वर ने बताया कि दीपों का पर्व दीपावली पूरे उत्साह व उमंग के साथ धाम में मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालाजी मंदिर में भगवान श्रीराम की एवं अयोध्या मंदिर का चित्र रंगोली के माध्यम से बनाया गया। साथ ही साथ एक दिन शहीदों के नाम भी किया गया। दीपोत्सव में सभी भक्तों ने भगवान बटुक भैरव से लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की एवं दिव्य आरती कर प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में उपस्थित आचार्य हरिओम दुबे , लालजी श्रीधर, सुबोध दुबे ,सोनू श्रीधर , केशमान सिंह गुर्जर , अनूप प्रजापति , भगवान सिंह राजपूत एवं धाम के सभी सेवादार उपस्थित रहे।
