झांसी। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ के तत्वधान में तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती किरन अग्रवाल चौड़ेले के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल के साथ पूरी टीम ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव उत्सव मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मृदुल अग्रवाल ने कहा की अन्नकूट पर्व मनाने से मनुष्य को लंबी आयु और आरोग्य की प्राप्ति होती है साथ ही दरिद्रता का नाश होता है अन्नकूट वाले दिन भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठाकर बृजवासियों और जानवरों की रक्षा की थी तभी से इस पर्वत को पूजनीय माना जाता है वृंदावन और मथुरा में यह त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और छप्पन भोग बनाकर गोबर गोवर्धन पर्वत और भगवान कृष्ण का भोग लगाया जाता है और आशीर्वाद स्वरुप मनुष्य जीवन पर्यंत सुखी और समृद्ध रहता है ऐसा माना जाता है कि इस दिन प्रसन्न रहकर भगवान कृष्ण के प्रिय अन्नकूट पर्व को भक्ति पूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। जिसमें डांडिया, अन्नकुट तथा दीपोत्सव कार्यक्रम सनातन धर्म को दर्शाते हुए महारानी लक्ष्मी बाई द्वारा प्रतिष्ठित नवग्रह मंदिर परिसर भगवान के श्रृंगार के साथ में सभी सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती किरन अग्रवाल , रितु, कल्पना, भावना,सुषमा, रुपाली, सीमा सुनीता ,अर्चना,नीलम,मालिनी,ममता,गीता,मीरा,अर्चना ने यह कार्यक्रम बहुत ही सुंदरता से संचालित किया तथा संध्या के समय नवग्रह सरकार का श्रृंगार व दीपमाला आकर्षण का केंद्र रहा सभी सदस्यों ने पारंपरिक परिधान में बहुत ही सुन्दर डांडिया का प्रदर्शन किया। जिसमें सीमा ,सपना,साधना, रीना,ऊषा,सरिताअखिलेश,जयती,लीला,चंदा,रश्मि,बबीता, शशी, प्रीती, इंदु, दीपा,शालिनी,मोनिका रीता,आशा,मधुलिका, स्वाति, गुंजन, भारती शामिल रहीं। अंत में मनीषा ने सबका आभार व्यक्त किया।