कलचुरि कलार सर्ववर्गीय समाज जिला, झांसी के तत्वाधान में आज दिनांक 8.11.2024 को स्थान रामलीला मंच बड़ा बाजार, झांसी में कलचुरि समाज के आराध्य देव भगवान श्री राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु जयंती के शुभ अवसर पर संस्था के संरक्षको के मुख्य आतिथ्य में एवं संस्था के अध्यक्ष श्री हृदेश राय की अध्यक्षता में भगवान सहस्त्रबाहु जी की भव्य शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा, जल एवं फल वितरण से भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु जी के स्वरूप का तिलक, माला पहनकर एवं आरती उतारी। समाज के सभी वर्गों ने एकजुटता का परिचय देते हुए जयंती धूमधाम से मनायी।
आज प्रातः 8:00 बजे भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में संस्था एवं कुंज सेवा दल के सहयोग से मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज एवं उनके तीमारदारों को खिचड़ी, सब्जी रोटी, फल एवं खीर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर रामकृपाल राय, कृष्ण मुरारी राय, चंद्र मोहन राय, राधे राय, राज बिहारी राय, उमाशंकर राय, डॉ आर एन राय, पुष्पेंद्र राय, राजेश राय, हेमंत राय, संतोष राय, बबलू राय, देवेंद्र राय, आनंद जायसवाल, विशाल राय, अतुल राय, रामराजा शिवहरे, रज्जन बाबू राय, सुदर्शन शिवहरे, सुभाष राय, अमित राय, राम अवतार राय, केशव सिंह शिवहरे, रामकुमार महाजन एडवोकेट, विनोद राय, मुकेश राय, अशोक राय, डॉ मुकेश शिवहरे, मनोज राय, रामकुमार शिवहरे, रवींद्र राय, सुभाष राय, सुनील राय, अजय राय, रवि राय, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण राय एव आभार मीडिया प्रभारी राहुल शिवहरे ने व्यक्त किया।