श्रीमद भागवत कथा के समापन पर खेली फूलों की होली व श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर किया नृत्य
झाँसी। श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में आज सप्तम दिवस में श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम खातीबाबा पर कथा श्रवण कराते हुए मुख्य कथाव्यास अंतराष्ट्रीय कथावाचक पूज्य जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्रीरामदिनेशाचार्य जी महाराज अयोध्या धाम ने ने सुदामा चरित्र, बृज की फूलों की होली, सुखदेव विदाई का प्रसंग सुनाया। संसार मे मित्रता भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की तरह होना चाहिए व उन्होंने कहा कि हमेशा धर्म के मार्ग पर चलें। कर्म करो, लेकिन फल की इच्छा मत करो। कर्म करने वाले को उचित फल अवश्य मिलता है। उनके बताएं सच्चाई के रास्ते पर चलने वाला भक्त जीवन में कभी हार का सामना नहीं करता है साथ ही भगवान श्रीकृष्ण उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण करते है। तथा भागवत पूजन मुख्य अतिथि मा.बिहारी लाल आर्य महापौर नगर निगम झाँसी/पूर्व मंत्री उ.प्र. सरकार व धर्मगुरु पूज्य पं.रविकांत मिश्र महंत श्री हनुमान मंदिर रेलवे कारखाना झाँसी,पं.रितिक जी महाराज ओरछा धाम एवं मुख्य परीक्षित श्रीमती उर्मिला रामस्वरूप गुप्ता ने किया। तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से आरती में पं.मैथलीशरण मुदगिल,पं.अनिल सुडेले,पं.फूलचंद्र द्विवेदी,रामआसरे गुप्ता,पियूष रावत,इंजी.शशिकांत द्विवेदी,ए.के.सोनी,रामबाबू यादव नन्ना,दिलीप मुदगिल,राम कुशवाहा,गनेश खरे,बृजेन्द्र श्रीवास्तव,आदेश चतुर्वेदी,उत्कर्ष सुडेले,नरेंद्र किशोर नीलू,गुरुचरण सिंह गोल्डी,रिंकू राणा,हेतराम सविता रामायणी,वीरेंद्र कुशवाहा,प्रदीप झिझौतिया,नितिन चतुर्वेदी,प्रवीण शास्त्री,आलोक शास्त्री,हरिओम शास्त्री,रिछारिया महाराज,वेद शास्त्री,हिर्देश चतुर्वेदी रानू महाराज,ऋषि चतुर्वेदी,संतोष अंजनी व महिला मंडल में मांडवी चतुर्वेदी,रूपम मुदगिल,मीना सुडेले,पूजा द्विवेदी,सरोज गुप्ता,वीना सोनी,नीलम श्रीवास्तव,सुधा खरे,अनीता झिझौतिया सहित श्री गौड़ बाबा भक्त मण्डल एवं सुंदरकांड महिला समिति के सभी भक्तगण आदि लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक पं.सियारामशरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज प्रेमनगर झाँसी ने किया। अंत मे आभार ज्ञापन मुख्य संयोजक आचार्य पं.विनोद चतुर्वेदी जी महाराज महंत श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम झाँसी ने किया।