• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

किसानों के भारी जनसैलाब के बीच एसडीएम ने बटवाया खाद

ByBKT News24

Nov 10, 2024


ए टू जेड सभी परेशानियां होगी किसानों की दूर: अवनीश तिवारी

संवाददाता: आयुष त्रिपाठी

गुरसरांय (झांसी)। 10 अक्टूबर रविवार को भी डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी पूरी तरह किसानों के साथ उनकी वर्तमान में खाद की समस्या निस्तारण को लेकर उनके साथ खड़े दिखे और गुरसरांय सदर बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति जहां पर किसानों का भारी जनसैलाब खाद के लिए जमा था। उनके बीच किसानों की किसानों से बातचीत कर खाद की वितरण व्यवस्था को लेकर चर्चा की और किसानों की मांग व आवश्यकता के अनुसार दो दो बोरी खाद छोटे बड़े किसानों को वितरण की व्यवस्था कराई। खासतौर पर उनका ध्यान छोटे किसानों को खाद सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ मिलने को लेकर रहा। और उन्होंने बड़े किसानों को भी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई। इधर डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी का किसानों के बीच में बेहतर तालमेल और उनकी समस्याओं के प्रति पूरी तरह से गंभीरता से काम करने पर किसानों के जनसैलाब ने पूरी तरह शांति और उनके अंदर विश्वास जगा की हमको अब खाद मिल जायेगी क्योंकि डिप्टी कलैक्टर ने पिछले लगातार 2 दिन से दिन रात खाद वितरण को लेकर पूरे गरौठा क्षेत्र में स्वयं और राजस्व विभाग की टीम के साथ साथ विकास अधिकारियों को भी वितरण व्यवस्था में पूरी पारदर्शिता और अधिक से अधिक खाद जिला मुख्यालय से उठान कर सहकारी समितियों के माध्यम से सभी किसानों को निर्धारित रेट और वेट के साथ बिना किसी परेशानी के किसानों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को लेकर ए टू जेड व्यवस्था करने की पूरी तैयारी कर ली है।


error: Content is protected !!