झाँसी। खातीबाबा स्थित श्री भोले बाबा मंदिर के 25 वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आज संतो का भव्य सम्मान समारोह एवं विशाल भंडारा सम्पन हुआ इससे पूर्व 24 घंटे का ॐ नमः शिवायः का जाप हुआ व मंदिर के स्थापना को 25 वर्ष हो गए प्रति वर्ष साधु संतो का सम्मान एवं विशाल भंडारा होता है आज झाँसी के प्रमुख संतो,धर्मगुरु व आचार्यो सहित महेंदी बाग श्री रामजानकी मंदिर, श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम खातीबाबा, श्री शनि शक्ति पीठ नगरा के साधु-संतों का आगमन हुआ और मुख्य संयोजक पं.फूलचंद्र द्विवेदी पूर्व सभासद ने सभी संतो,धर्मगुरु व आचार्यों को शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया साथ ही कहा कि संत का एक क्षण व अन्न का एक कण बड़े भाग्य से मिलता है जिस पर संतो व धर्मगुरुओं की कृपा होती है उसका जीवन सुधर जाता है और उसकी मनोकामना जल्द पूर्ण हो जाती है इसलिए जीवन मे संतो व धर्मगुरुओं का आशीर्वाद बड़ा ही महत्वपूर्ण है। तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से आचार्य विनोद चतुर्वेदी जी महाराज,पंकज वशिष्ठ जी महाराज,हेतराम रामायणी,शैलेंद्र द्विवेदी,लकी,रघुराई,केशव, मीना द्विवेदी,सरिता,अंजू,अंजली, कृष्णावतार पांडेय,मुन्नालाल आचार्यजी,श्याम सोनकिया,प्रवीण शास्त्री,संदीप गोस्वामी,हरिओम पाल,राहुल तोमर सहित आदि लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन पं.सियारामशरण चतुर्वेदी ने किया अंत में आभार ज्ञापन पं.नीलेन्द्र द्विवेदी ने किया।