• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

एस.एफ.सी. में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव 2024

ByBKT News24

Nov 23, 2024


झांसी। सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, झांसी ने वार्षिक एथलेटिक मीट और पीटी डिस्प्ले में शानदार प्रदर्शन 23 नवम्बर 2024 किया गया। इस आयोजन में छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा और शारीरिक फिटनेस का प्रदर्शन किया। जिसका मुख्य बिंदु ‘सतत विकास लक्ष्य’ “एस.डी.जी. सस्टेनिबल डवलप्मेंट गोल्य ऑफ निर्धारित यूनाइटिट नेशन फार ए बेटर सस्टेनल फयूचर” (S.D.G) था।मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रंजन केरोन ने इस आयोजन की शुरुआत की और छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिनमें बैटन रिले दौड़, स्किपिंग, टग.ऑफ. वॉर आदि शामिल थे। छात्रों ने सतत विकास लक्ष्यों के विषय पर आधारित ड्रिल्स का प्रदर्शन किया। जिसमें जलवायु परिवर्तनए स्वास्थ्य और कल्याण, जीवन पर जमीनए समानता को बढ़ावा देना और जल संरक्षण पर जोर दिया गया था। इस उत्सव मे एनसीसी समूह के अद्भुत प्रदर्शन, स्कूल बैंड के आकर्षक प्रदर्शन और कराटे के रोमांचक प्रदर्शन के साथ अपने चरम पर पहुंच गया। जिसने दर्शकों को आश्चर्य में डाल दिया।पीले हाउस (मेरी वॉड हाउस) ने विजेता ट्रॉफी हासिल की, जबकि लाल हाउस (असीसी हाउस) ने रनर अप ट्रॉफी जीती।

ब्रिगेडियर रंजन केरोन ने छात्रों को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करने वाला एक प्रेरक भाषण दिया।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के अलावा विशेष अतिथि माननीय पीटर परापुल्लिल, झांसी कैतलिक धर्मप्रांत के बिशप, रवि शर्मा, विधायक झांसी, प्रदीप जैन, पूर्व मंत्री झांसी, ईश्वर सरन कानौजिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झांसी एवमं लेफ्टिनेंट कर्नल वीपी शर्मा 31 आर्मर्ड डिवीजन ने भी भाग लिया।विघालय की ओर से प्रधानाचार्या सिस्टर मर्लिन सी.जे. एवं प्रबधिका सिस्टर डिगना सी.जे. ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेट किए एवं अपने अतिथियों का हृदय से स्वागत किया।इस आयोजन का समापन जया भादोरिया, स्कूल की हेड गर्ल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। यह आयोजन स्कूल की शारीरिक फिटनेस, टीमवर्क और अनुशासन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण था। सभी माता पिता और उपस्थित दर्शक स्कूल प्रबंधन और छात्रों की टीम वर्क की प्रशंसा से भरे हुए थे। उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों और छात्रों की प्रतिभा की सराहना की।


error: Content is protected !!