झांसी। 14 सितंबर हिन्दी दिवस के अवसर पर बी के टी कार्यालय पर सृष्टि संबेदना करू कमलांजलि राष्ट्रीय साहित्यिक मंच के तत्वावधान मे एक बिराट कवि सम्मेलन हुआ। जिसमे बाहर से आये कवियों साहित्यकारों ने हिन्दी के महत्व को अपनी कविताओं के द्वारा ब्यक्त किया। मुस्करा हमीरपुर से आये बरिष्ठ कवि बद्री प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता निवर्तमान उप महापौर सुशीला दुबे के मुख्य अतिथि तथा भाजपा नेत्री गुड्डी रानी पटेल के विशिष्ठ अतिथि मे हुये इस हिन्दी दिवसीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ कार्यक्रम संयोजिका पंकज चतुर्वेदी सृष्टि एवं अतिथिगणों के द्वारा मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ।
कार्यक्रम मे रामकिशोर सोनी तुक्कड़, ओमप्रकाश उर्फ कुल्हड़ सुल्लतानपुरी, शेख आजाद अंजान, आरजू अग्रवाल, पंकज चतुर्वेदी सृष्टि, ब्यंगकार हरनाथ सिंह चौहान, बद्री प्रसाद द्विवेदी, आदि कवियों ने काव्य पाठ किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि निवर्तमान उप महापौर सुशीला दुबे, भाजपा नेत्री गुड्डी रानी पटेल सरिता सोनी प्रधानाचार्य आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज सुनील शर्मा को शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बरिष्ठ साहित्यकार हरनाथ सिंह चौहान ने तथा आभार दीपक त्रिपाठी ने ब्यक्त किया। इस अवसर सदर बिधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे,बरिष्ठ पत्रकार महेश पटैरिया, राकेश त्रिपाठी,श्री मती अपर्णा खरे सारन्दानगर , जितेन्द्र पटेल, अभिषेक शर्मा ,रेखा सोनी, राकेश सेन, मुकेश तिवारी अंसार सिद्दकी आदि उपस्थित रहे