• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

पिंजरे में कैद हुआ एक और खूंखार भेड़िया, 2 अन्य को पकड़ने की कोशिश जारी

ByBKT News24

Aug 30, 2024


उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी इलाके से गुरुवार को एक और नरभक्षी भेड़िए को पकड़ा गया है। पिछले कई दिनों से नरभक्षी भेड़ियों के हमले से गांव के लोग परेशान हैं, और डर के साए में जी रहे हैं।
वन विभाग की टीम ने गुरुवार को एक और नरभक्षी भेड़िए को पिंजरे में कैद कर लिया। भेड़िए का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी की जा रही है। अब तक कुल चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं।

वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि आज एक और नरभक्षी भेड़िए को पकड़ लिया गया है। उसे पिंजरे में बंद किया गया है, वो स्वस्थ है। पहले पकड़े गए 3 भेड़ियों को चिड़ियाघर भेजा जा चुका है। अब इस भेड़िए को भी जल्द गोरखपुर चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी समस्या है कि गांव के लोगों के ऊपर नरभक्षी भेड़िए हमला कर रहे हैं। इन हादसों में लोगों की मौत भी हो चुकी है। वन विभाग की स्पेशल टीम को नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए लगाया गया है। अब तक कुल 4 नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है और बाकी 2 नरभक्षी भेड़ियों को पकड़े जाने की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि महसी इलाके के करीब 50 गांव के लोग नरभक्षी भेड़ियों के डर के साये में जी रहे हैं। वो अपने परिजनों की रक्षा के लिए लगातार दिन-रात लाठी डंडा लेकर समूह बनाकर चलने पर मजबूर हैं।

नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए कुल 11 टीमें लगाई गई हैं। वो ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी कर रहे हैं और उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वन मंत्री अरुण सक्सेना ने गांव के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वसन दिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से मुआवजा भी दिया जा रहा है।

वहीं गांव के लोगों से सावधान रहने की भी अपील की जा रही है। सरकार की तरफ से गांव में बिजली और सुलभ शौचालय के इंतजाम किए गए हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस और वन विभाग की टीम मौजूद है।


error: Content is protected !!