• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

ज्योति चँदार स्वयं सहायता समूह द्वारा जरूरतमंदों को बांटे गए कम्बल

ByBKT News24

Nov 29, 2024


झाँसी। अपने ही ग्राम चँदार से चुनकर बुलाए गए गरीब व जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए ज्योति चँदार स्वयं सहायता समूह द्वारा एक – एक कंबल दिया गया। जिसे पाकर गरीबों के चेहरों पर काफी खुशी और संतुष्टता नजर आई। गरीब और जरूरतमंदों की सहायता के लिए ज्योति चँदार स्वयं सहायता समूह द्वारा समय – समय पर भोजन और वस्त्र का वितरण किया जाता है। आम दिनों में तो ज्योति चँदार स्वयं सहायता समूह गरीबों के लिए सेवार्थ कार्य निरंतर करता रहता है। समूह की कार्यकारी सचिव शांति देवी ने कहा कि अपने हितों के ध्यान के साथ समाज के गरीबों की ध्यान रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। समाज के सम्पन्न लोगों को सर्दी से पूर्व गरीबों को ठंण्ड से बचाव के लिए वस्त्र का वितरण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा से परम सुख की प्राप्ति होती है और ईश्वर की कृपा भी मिलती है।


error: Content is protected !!