• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

राजकीय संग्रहालय में शैक्षिक भ्रमण के दौरान विधार्थियों ने जाना झांसी का गौरवशाली इतिहास 

ByBKT News24

Nov 30, 2024


झांसी। अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कॉन्वेंट जू.हाई स्कूल की संचालिका नाज़नीन खान के साथ छात्र -छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के तहत राजकीय संग्रहालय का भ्रमण किया। जहां राजकीय संग्रहालय के सहायक मनीष ने बच्चों का मार्ग दर्शन करते हुए झांसी के वैभव और स्वतन्त्रता संग्राम के वक्त हुई ऐतिहासिक घटनाओं एवं राजकीय संग्रहालय में रखी पुरातत्व व ऐतिहासिक साजो सामान, धरोहरों के बारे में बच्चों को अवगत कराया l बच्चों ने वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन से जुड़े प्रसंग, संस्मरण घटनाओं एवं उनके व्यक्तित्व से संबंधित अपनी जिज्ञासा, अमर शहीदों से संबंधित व झांसी के गौरवशाली इतिहास की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर रेखा पांडेय, आसमां बानो, संगीता साहू, विनीता अहिरवार, रुखसार, काजल, सिमरन, जिकरा, सोनम, करिश्मा आदि मौजूद रहीं।


error: Content is protected !!