झांसी। आपके संज्ञान में लाना है कि विगत दिवसों में दिनांक 15 नवंबर 2024 की रात्रि को उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में स्थित मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग में 10 नवजात बच्चों की झुलसने से मौत हो गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन में 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।इस वीभत्स घटना क्रम का संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश में योगी जी के निर्देशों के अनुपालन को महज़ औपचारिकता का अमली जामा पहना कर खानापूर्ति की गई और मुआवजे की घोषणा भी कर दी गई है।उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड की महिला प्रकोष्ठ की टीम आपसे अनुरोध करती है कि इस वीभत्स घटना की उच्च स्तरीय/सीबीआई जांच कराई जाए आरोपियों को फांसी की सजा से दंडित किया जाए। जिन लोगों की लापरवाही की वजह से 18 बच्चों की जान गई है उनको नौकरी से बर्खास्त किया जाए। उपरोक्त घटना क्रम को स्वतः संज्ञान में लेते हुए,केंद्रीय संस्था से जॉच कराने व दोषियों के विरुद्ध गम्भीर/दंडात्मक कार्यवाही का आदेश दिया जाना न्याय हित में आवश्यक है।ज्ञापन में सम्मिलित जदयू पदाधिकारी जेडीयू महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निहारिका मंगल,व्यावसायिक प्रकोष्ठ जेडीयू जिला अध्यक्ष प्रशांत मंगल,जेडीयू जिला संरक्षक जेडीयू सुख निधान सिंह,जेडीयू जिला सचिव शत्रुघ्न सविता, सुम्मी देवी, राजेश गुप्ता , श्री राम भिज्जू, राजाराम गुप्ता, पवन तिवारी, बद्री विशाल गुप्ता आदि एक दर्जन लोग सम्मिलित