• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर गायों को गुड़, चना खिलाया

ByBKT News24

Dec 5, 2024


झाँसी मंडल के स्वच्छ सर्वेक्षण की समीक्षा बैठक में राज्य मिशन निदेशक ने दिये निर्देश

 

स्वच्छतम पोर्टल पर सूचना अपडेट न करने पर दो अधिशासी अधिकारियों से नाराजगी जताई, सुधार लाने के सख्त निर्देश

 

कूड़ा निस्तारण, टीपीडी प्लान्ट का निरीक्षण भी किया

 

झाँसी। आज निदेशक, नगरीय निकाय निदेशालय, उ0प्र0लखनऊ श्री अनुज कुमार झा द्वारा कमिश्नरी सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की झाॅसी मण्डल की एक बैठक ली गयी। सर्वप्रथम नगर आयुक्त श्री सत्यप्रकाश जी द्वारा झाॅसी नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के लिए कृत कार्यवाही का बिन्दुवार विस्तृत जानकारी दी गयी। नगर आयुक्त द्वारा वर्तमान में कूड़ा निस्तारण हेतु चल रहे प्लान्ट, एम0आर0एफ0 सेन्टर, प्लास्टिक बेस्ट मैनजमेन्ट प्लान्ट , पोर्टाकेबिन, फीकल स्लज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट के बारे में भी जानकारी दी गयी। राज्य मिशन निदेशक द्वारा जनसामान्य के बीच में स्वच्छ सर्वेक्षण की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आई0ई0सी0 गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गयी, जिसमें नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में विभिन्न एन0जी0ओ0, रेडियो, एल0ई0डी0 स्क्रीन, चैराहों एवं डोर-टू-डोर गाड़ियों में लगे पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से प्रतिदिन स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी दी जा रही है, साथ ही नगर निगम के सोशल मीडिया हैण्डिल के माध्यम से भी नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है, जिस पर निदेशक द्वारा नगर निगम के सोशल मीडिया कवरेज की प्रंशसा भी की गयी। इसके पश्चात् निदेशक द्वारा झाॅसी मण्डल के जिला झाॅसी, जालौन एवं ललितपुर के नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों का स्वच्छ सर्वेक्षण से सम्बन्धित जानकारी ली गयी, जिस पर जिला जालौन के अधिशासी अधिकारी, कदौरा, नगर पंचायत की सूचना अपडेट न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा आज ही स्वच्छतम पोर्टल पर अपडेट करते हुए निदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इसके पश्चात् अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत रामपुरा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण सम्बन्धी बिन्दुओं पर संतोषजनक कार्य न करने एवं आगामी प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी न देने पर निदेशक द्वारा चेतावनी देते हुए बैठक से जाने हेतु कहा गया। इसके पश्चात् जिला ललितपुर की नगर पालिका परिषद, ललितपुर एवं नगर पंचायत पाली का कार्य संतोषजनक पाया गया तथा नगर पंचायत महरौनी तथा तालबेहट द्वारा स्वच्छतम पोर्टल पर सूचना अपडेट न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल अपडेट करने के निर्देश दिये गये।  बैठक में राज्य मिशन निदेशक द्वारा द्वारा समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारियों को बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए फील्ड विजीट, जन सहभागिता, प्लान्ट्स के रख-रखाव, डोर-टू-डोर कलेक्शन, शौचालयों की साफ-सफाई निरन्तर रखने के निर्देश दिये गये। बैठक में नगर आयुक्त श्री सत्यप्रकाश, श्री मो0कमर अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं झाॅसी मण्डल के समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहें। इसके साथ ही मा0 महापौर श्री बिहारीलाल आर्य जी द्वारा राज्य मिशन निदेशक के साथ झाॅसी नगर निगम के कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी।  बैठक के पश्चात् निदेशक द्वारा कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया, उक्त कान्हा गौशाला में भ्रमण कर गौशाला की प्रशंसा की गयी और गायों को गुड़ व चना भी खिलाया गया।  तदोपरान्त 320 टी0पी0डी0 प्लान्ट का स्थलीय निरीक्षण कर प्लान्ट की खाद को भी देखा गया साथ ही निर्देशित किया गया कि खाद को किसी सरकारी लैब द्वारा प्रमाणित कराते हुए पूर्ण क्षमता के साथ प्लान्ट को अतिशीघ्र संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये।  इसके पश्चात् पंचवटी स्थित लीगेसी वेस्ट साइट का निरीक्षण किया गया जिसमंे आर0डी0एफ0 पाया गया, जिसको तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये गये एवं मु0 मसीहागंज स्थित लीगेसी वेस्ट साइड का निरीक्षण किया गया। जिसमें उक्त स्थल का सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिये।


error: Content is protected !!