• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सांसद अनुराग शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर अर्पित की श्रद्धांजलि

ByBKT News24

Dec 6, 2024


झांसी। सांसद अनुराग शर्मा जी ने पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों के साथ कचहरी चौराहा स्थित भारतीय संविधान के शिल्पकार, प्रसिद्ध समाज सुधारक, समतामूलक समाज के प्रणेता और भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक श्री रवि शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार और जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम , राम नरेश तिवारी भी उपस्थित थे,जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए।सांसद अनुराग शर्मा ने भी इस अवसर पर कहा, “बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने भारतीय समाज को एक नया दिशा दी, जब उन्होंने भारतीय संविधान की रचना की। उनके द्वारा तैयार संविधान ने न केवल हमारे देश को एक मजबूत लोकतांत्रिक आधार दिया, बल्कि यह सुनिश्चित किया कि हर नागरिक को समान अधिकार प्राप्त हों। उनके अद्वितीय योगदान के कारण ही हम आज सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे की भावना के साथ जी रहे हैं। बाबा साहेब ने अपने जीवन में जो संघर्ष किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”विधायक रवि शर्मा ने कहा, “बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने भारतीय समाज को समानता, स्वतंत्रता और न्याय के मार्ग पर चलने की दिशा दिखाई। उनका योगदान भारतीय राजनीति और समाज की संरचना में अमूल्य है। भारतीय संविधान को रूपरेखा देने वाले बाबा साहेब के विचार आज भी हमारे समाज के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को प्रबुद्ध और प्रेरित करते हैं। उनका जीवन संघर्ष, समानता और सामाजिक न्याय की मिसाल है, जो हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा, “हमारे राष्ट्र के गौरवमयी इतिहास में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का स्थान सर्वोच्च है। उनके द्वारा रचित भारतीय संविधान ने देश को न्याय, समानता और बंधुत्व का वह मार्ग दिखाया, जिस पर हम आज तक चल रहे हैं। हम उनका कृतज्ञ राष्ट्र हैं और उनके सिद्धांतों के अनुसार एक समृद्ध और समान समाज की दिशा में काम करने का संकल्प लेते हैं।”जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कहा, “बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का योगदान भारतीय समाज और संविधान के लिए अभूतपूर्व है। उन्होंने समाज में व्याप्त असमानता, भेदभाव और शोषण के खिलाफ संघर्ष किया और भारतीय संविधान को आकार देकर पूरे देश को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का मार्ग दिखाया। उनके द्वारा स्थापित संविधान आज हमारे लोकतंत्र का आधार है, और उनका योगदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”इस मौके पर भाजपा के अन्य वरिष्ट पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने बाबा साहेब के विचारों को सम्मानित करते हुए उनके आदर्शों को फैलाने का संकल्प लिया।


error: Content is protected !!