• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

दूल्हा श्री रघुनाथ जी की भव्य बारात में गूँजे जयकारे,मंदिर में हुई द्वारचार की रस्में, भक्तों ने गाये मंगल गीत

ByBKT News24

Dec 6, 2024


भव्य बारात में झूमें भक्त, पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

झांसी। शुक्रवार को विवाह पंचमी पर रघुनाथजी महाराज मंदिर शहर से भव्य राम बारात महानगर में निकली। देश- विदेश के सुगंधित फूलों से सजी- धजी पालकी में दूल्हा स्वरूप में विराजमान श्री रघुनाथजी के अनुपम दर्शन श्रद्धालुओ ने किये एवं पुष्प वर्षा व आरती की।बारात में आकर्षक रथ पर राम, भरत, लझ्मण व शत्रुघ्न के स्वरूप थे। युवा भक्त धर्म ध्वज लिए थे। महिला श्रद्धालु मंगल कलश लिए थी, जो भगवान के विवाह के मंगल गीत गा रही थी। बैंड व ढोल की धुनों पर जगह- जगह भक्त थिरकते नजर आए। पसरट वाली गली स्थित श्री रघुनाथजी महाराज मंदिर से प्रारंभ हुई बरात बड़ा बाजार, सुभाष गंज, सिंधी तिराहा, कोतवाली, बिसाती बाजार आदि प्रमुख बाजारों में भ्रमण कर वापिस मंदिर पहुंची। यहां पीयूष रावत, प्रियता रावत आदि श्रद्धालुओं ने बारात का स्वागत किया और द्वारचार की रस्में हुई। भजन कीर्तन हुए। मंदिर में भावर, पांव पखराई सहित अन्य वैवाहिक रस्में होगी। संचालन पीयूष रावत ने किया और आभार अभिषेक नायक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान पुजारी बालकृष्ण नायक, पुरुषोत्तम स्वामी, विनोद अवस्थी, आशीष उपाध्याय,जीतू सोनी, प्रदीप त्रिपाठी ,पुरुकेश अमरिया,पवन गुप्ता,,अतुल मिश्रा,राजीव तिवारी ,अतुल किल्पन,सत्येन्द्र पुरी गोस्वामी ,संजीव तिवारी,महेश अग्रवाल ,स्वतंत्र नाचोला, विनय आनंद जी शास्त्री ,विकास अवस्थी, मुकेश सिंगल ,दीपेंद्र राजावत,संदीप गोस्वामी, सचिन पटवा,टिंकू निखरा,अक्कू निखरा,कैलाश मिश्रा,अमित साहू,राजीव शर्मा, आराधना शर्मा , धरनेंद जैन जी, शिवम कुशवाहा, शिवम डेंगरे ,जीतू शिवहरे, संदीप नामदेव, कार्तिक पचौरी,ध्रुव पंडित, रोहित गुप्ता,अनुकूल तिवारी,अनुज प्रताप सिंह एवं रघुनाथ जी आरती परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। चेतन नायक ने सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!