गुरसरांय। जनपद झांसी के सबसे पिछड़े क्षेत्र गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बेहतरीन कार्य व्यवस्था को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो को कायाकल्प अवार्ड स्कीम के तहत वर्ष 2023-24 मैं चुना गया है उक्त संबंध में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा अधिकृत तौर से पत्र जारी किया है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने समस्त स्टाफ को बधाई दी है। इस मौके पर डॉक्टर देशराज राजपूत,डॉक्टर विमल गौतम,डॉक्टर रजनीश यादव,डॉक्टर देवेन्द्र वरैय्या,डॉक्टर सिद्धार्थ रावत,डॉक्टर मनोज गुप्ता,डॉक्टर अरविंद्र निरंजन,डॉक्टर नेहा जोशी,डॉक्टर साधना राजपूत,चीफ फार्माशिष्ट सीपी विश्वकर्मा,वीरेन्द्र यादव,शशिकांत नायक,पीके राव,सतेन्द्र तिवारी बीपीएम,मुकेश सोनी,आयुष मित्र ब्रजेश पाठक,अरविंद्र यादव,संदीप रावत एक्सरे टेक्नीशियन,संजीव,शेर सिंह,जयप्रकाश,योगेंद्र,जयप्रकश,सुरेंद्र कुमार,अवधेश कुमार द्विवेदी,एल टी,कॉन्सलर अनुराधा स्वामी स्टॉफ नर्स शशि पटेल,कोमल,प्रीति,साधना,रचना, प्रतिमा,मधु,उमा,रामकुमारी,अशोक वार्ड बॉय सहित समस्त स्टाफ को यह कायाकल्प समर्पित हैं इन्हीं लोगों के सहयोग से यह सब सम्भव हो पाया है।