• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

इंजीनियरिंग और वर्कशॉप मीनेश प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में

ByBKT News24

Sep 16, 2024


इंजीनियरिंग और वर्कशॉप मीनेश प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में

झांसी। इंजीनियरिंग और वर्कशॉप मीनेश प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर गई।सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर चल रही उक्त प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच इंजीनियरिंग और सीएमएलआर टीमों के बीच खेला गया। जिसमे इंजीनियरिंग की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 180 रन बनाए। हर्ष ठाकुर ने शानदार शतक जड़ते हुए 104 रन की पारी खेली।जवाब में सीएमएलआर की पूरी टीम सिर्फ 113 रन ही बना कर ऑल आउट हो गई। इंजीनियरिंग की टीम ने ये मुकाबला 67 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।हर्ष ठाकुर मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने।दूसरे सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट संघ,झांसी के सचिव बृजेंद्र यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।दूसरा सेमीफाइनल आरसीएनके और वर्कशॉप के बीच खेला गया। जिसमे वर्कशॉप ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाए। अभिषेक यादव ने 55 रनो की पारी खेली।जवाब में आरसीएनके की पूरी टीम सिर्फ 117 रन बना सकी। वर्कशॉप ने ये मुकाबला 43 रनो से जीता।इससे पूर्व खेले गए प्रतियोगिता के चौथा क्वार्टर फाइनल मैच आरसीएनके और लोको रनिंग सोल्जर के बीच खेला गया। जिसमे लोको रनिंग सोल्जर की टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 9 विकेट गवा के 85 रन बनाए जिसमे उत्तम कुशवाहा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जवाब में आरसीएनके के टीम ने 4 विकेट गवा के 87 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया राजेंद्र प्लेयर ऑफ द मैच बने  मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक यादव बने। मैच के अंपायर बृजेंद्र सिंह और पीयूष नामदेव रहे। इस अवसर पर सीएल मीना, जलधारी मीना, घनश्याम,केदार,रतन,बबलू, कैलाश, फैली राम, और भी बहुत लोग मौजूद रहे रामराज मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!