तरकश की टीम बिहार में मंचित करेगी बुन्देली नाटक “लाला हरदौल”
झाँसी। महानगर की प्रमुख रंगमंचीय संस्था तरकश लोक कला एवं जनकल्याण समिति द्वारा डालमियानगर (बिहार) में अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित होने वाली 31 वीं अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में बहुचर्चित ऐतिहासिक बुन्देली नाटक “लाला हरदौल” का भव्य मंचन करेगी !
प्रस्तुति प्रबन्धन देख रहे संस्कार भारती के विभाग संयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी संजय राष्ट्रवादी ने बताया कि लेखक एवं निर्देशक महेंद्र वर्मा के निर्देशन में राघवेन्द्र सिंह के संयोजन में लाला हरदौल की यह ग्यारहवीं प्रस्तुति होगी ! विगत माह से नाटक का नियमित पूर्वाभ्यास श्री गणेश सत्संग भवन में चल रहा है ।
लाला हरदौल की मुख्य भूमिका में सौरभ आजाद, महाराज जुझार सिंह राघवेन्द्र सिंह, सेनापति पहाड़ सिंह संजय राष्ट्रवादी, महारानी चंपावती मंजू कुशवाहा, दासी मालती नीलम गुप्ता, दीवान और सूत्रधार आदित्य खरे, मुगल योद्धा कादिर खान मयंक उबोरिया, लाखन और दरबान सुमित, मालदेव हर्षित झा, उद्घोषक सीताराम कुशवाहा आदि निभाएंगे ।
संगीत हर्षित झा और सीताराम कुशवाहा का है और ध्वनि प्रकाश की व्यवस्था राघवेन्द्र सिंह संभालेंगे ।