• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24


पत्रकार संघठनो ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

कनपटी पर पिस्टल लगाकर दी जान से मारने की धमकी

निष्पक्ष हो टहरौली पत्रकार मारपीट घटना की जांच

टहरौली क्षेत्र में पत्रकार के साथ हुई घटना से आक्रोशित पत्रकारों के कई संगठनों ने आज झाँसी पहुंचकर एसएसपी महोदय को ज्ञापन दिया गया है पत्रकारों ने बताया कि टहरौली क्षेत्र में इन दिनों शासन-प्रशासन की मेहरबानी से दबंगो-की दबंगई चरम सीमा पार कर चुकी है उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर को शाम 6 बजे करीब जब गांव के निवासी सोनू कुमार ने पत्रकार सजंय कुशवाहा को अवैध खनन की सूचना दी गई जिसपर सजंय कुशवाहा ने उपजिलाधिकारी टहरौली को सूचना दी सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि में टहरौली पुलिस को सूचना दे रहा हूँ पुलिस पहुंच रही है तब संजय कुशवाहा खनन की जगह पर मौके पर पहुंच गए। और अवैध खनन की कबरेज करने लगे तभी वँहा मौजूद सितोरा प्रधान जो दबंग किस्म का आदमी है और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है उसने 10-15 अपने साथियों को बुलाकर और बंधक बनाकर जमकर मारपीट कर दी और सिर पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल लगाकर कहा कि तुम्हारी पत्रकारिता नही चलेगी जैसे बंधक बने पत्रकार जैसे-तैसे छूटकर भागे तो 112 डायल पर कॉल किया 112 आने के बाद बंधक बने पत्रकार थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दी लेकिन पुलिस के ऊपर राजनीतिक दबाब पढने पर पत्रकारों को ही रात भर थाने में बिठाया और दबंग प्रधान द्वारा एक महिला से सांठगांठ कर झूँठा प्रार्थना पत्र दिलवाकर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया है जिसकी सूचना लगने पर पत्रकार संघठनो ने आज एकजुट होकर एसएसपी को ज्ञापन देकर दबंग प्रधान और महिला के द्वारा जो झूंठे आरोप लगाए है उनकी निष्पक्ष जाँच करवाकर दबंग प्रधान पर क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की है

पत्रकारों ने कहा कि अगर हमारी सुनवाई नही होती है तो हम लोग 3 दिन के बाद धरना प्रदर्शन देने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी दारी शासन-प्रशासन की होगी


error: Content is protected !!