रती नेत्र चिकित्सालय द्वारा आम जन की सर्जरी कर निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपित करते हुए ऑरेशन सम्पन्न
झांसी। ग्रामीण अंचल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविरों के माध्यम से चयनित मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन माता जी की स्मृति में आज रती नेत्र चिकित्सालय में डॉ मेजर एम सी अग्रवाल के दिशानिर्देशन , मुख्य चिकित्सा अधिकारी मान. सुधाकर पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य , सेवा निवृत आई ए एस मान. डॉ पी के अग्रवाल व पूर्व शासकीय अधिवक्ता मान. कुंज बिहारी गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य एवं सदर विधायक की माता श्री व समाज सेवी अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। मान. कुंज बिहारी गुप्ता जी ने कहा कि जिस प्रकार मेंहदी पीसने में पीसने वालों के हाथ में स्वतः लग जाया करती है उसी प्रकार अच्छे कर्म करते हुए स्वतः पुण्य लाभ मिलते हैं। सेवा निवृत आई ए एस मान. डॉ पी के अग्रवाल ने बताया कि निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में सनशाइन क्लब झांसी द्वारा बड़ा गांव गेट बाहर लोगों को चश्में भी वितरित किए गए। भारत विकास परिषद ने रक्सा में व लायंस क्लब ने नगरा गुरुद्वारा व भेल में भी शिविर लगाकर जरूरत मंद लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से डॉ मेजर एम सी अग्रवाल व टकसारी परिवार के सेवाएं निरन्तर देखी गई हैं , भविष्य में भी इसी प्रकार की जन सेवाओं को समर्पित कार्य करने की कामना करते हैं। सुनीता अग्रवाल , मीनू अग्रवाल , रजनी अग्रवाल , चंदा अग्रवाल , मंजू अग्रवाल, रेनू अग्रवाल , नमिता अग्रवाल , डॉ अतुल गुप्ता , टेक्नी. अंकुर , दया सागर , विनय , हेमन्त , Mr सोनी , डॉ विकास लोधी ,डॉ यश झा, डॉ पुलकित वशिष्ठ, डॉ ज्योति, डॉ काजल गर्ग, डॉ दीक्षा , डॉ नेहा, डॉ शिवम एवम डॉ अंकित का सक्रिय सहयोग रहा।कार्यक्रम में डॉ सुनील गुप्ता , शशांक पुरोहित DGM , लायंस क्लब से रेखा अग्रवाल , अध्यक्षा सन्ध्या उकसा , देवप्रिया उकसा , भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव विनोद सरावगी , शाखा अध्यक्ष अशोक बिलगईंया , सचिव श्याम अग्रवाल , शंकर लाल अग्रवाल , बिष्णु कांत अग्रवाल , के आर गुप्ता , जितेन्द्र बी परमार्थी , गोपाल जी अग्रवाल , संजय पहारिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी के प्रति आभार टकसारी परिवार की ओर से डॉ मेजर एम सी अग्रवाल , नरेश अग्रवाल ने व्यक्त किया।