फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ज़ूम एप के माध्यम से सम्पन्न हुई बैठक
जनपद में लगभग 193000 किसान सभी फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें -: जिलाधिकारी
फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट् न कराने वाले किसान सरकारी योजनाओं से होंगे वंचित, पीएम सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ
प्रत्येक तहसील स्तर पर दो दो ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे हैं कैंप, किसान कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाएं
झांसी। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एग्री स्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रेक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तगर्त फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के संबंध में ज़ूम ऐप के माध्यम से समीक्षा बैठक संपन्न हुई। ज़ूम ऐप के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने फॉर्मर रजिस्ट्री में तेजी लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा की व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को जागरूक किया जाए कि किसान स्वयं जन सुविधा केंद्र अथवा स्वयं या आयोजित कैंप में आकर फार्मर रजिस्ट्री कराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों सहित फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से न कराने पर सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ेगा। अतः सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार से ज़ूम ऐप के माध्यम से आयोजित बैठक में डीडी कृषि को निर्देशित किया कि संबंधित पंचायत सहायक, लेखपाल को ऐप के माध्यम से भली भांति ट्रेनिंग कराते हुए फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की प्रगति पर बल दिया। ज़ूम ऐप के माध्यम से आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के विभिन्न आयामों पर जानकारी देते हुए बताया कि एग्री स्टैक की स्थापना के प्रारम्भिक चरण में 03 बुनियादी रजिस्ट्री सम्मिलित है- भू-सन्दर्मित राजस्व ग्राम मानचित्र (जियो रिफरेंस विलेज मैप) का सेटेलाईट मैप के साथ मैपिंग।जी०आई०एस० बेस रीयल टाईम काप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल)। अभिलेखों के डायनेमिक लिंकिंग के साथ किसानों का डाटाबेस (फार्मर रजिस्ट्र) मूलेख के डाटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के प्रत्येक समान नाम और पिता के नाम वाले कृषकों के आनलाईन बकेट तैयार कर राज्य को आनलाईन उपलब्ध कराना। इसके अतिरिक्त सभी भूमिधर/डाटाबेस (फार्मर रजिस्ट्री) के कियान्वयन के संबंध में भारत सरकार द्वारा निम्न निर्देश दिये गये- भूलेख के डाटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के प्रत्येक समान नाम और पिता के नाम वाले कृषकों के आनलाईन बकेट तैयार कर राज्य को आनलाईन उपलब्ध कराना। उपरोक्त कार्य हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित मोबाईल ऐप का प्रयोग करते हुए समस्त कृषकों के सभी गाटों को सम्मिलित करते हुए कृषक के आधार से लिंक कराया जायेगा। तत्पश्चात कृषक के आनलाईन सहमति प्राप्त करते हुए ई-केवाईसी का कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा। इस प्रकार प्रत्येक किसान का नाम, पिता का नाम, स्वामित्व वाले समस्त गाटा सं०, सहखातेदार होने की स्थिति में गाटे में किसान का अंश, मोबाईल नं०, आधार सं०, ई-केवाईसी विवरण, रजिस्ट्री में दर्ज होगा। जूम ऐप के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री के उद्देश्य बाते हुए कहा कि समस्त कृषकों के आपदा/सूखा आंकलन में सहायता मिलेगी। किसी प्रकार के स्वामित्व हस्तांतरण (विरासत, बैनामा इत्यादि) होने पर फार्मर रजिस्ट्री स्वतः हो जायेगी। समस्त कृक्षक भूमिधरों के अंश निर्धारण में सहायता मिलेगी। समस्त कृषकों के आधार लिंक रजिस्ट्री तैयार करने से योजनाओं का नियोजन, लाभार्थियों का सत्यापन, कृषि उत्पादों का विपणन, कृषकों की पहचान एवं प्रमाणीकरण में सुगमता प्रदान करना। कृषकों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं को सुगम, पारदर्शी तथा समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराना। किसानों के लिए ऋण, दित, आदानों और अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए कृषि सेवाओं को सुगमता से उपलब्ध कराना तथा कृषि से संबंधित समस्त विभागों के बीच योजना अभिसरण का सरलीकरण के साथ एग्रीटेक द्वारा उत्पादों एवं सेवाओं में नवाचार का विस्तार होगा। योजनाओं का क्रियान्वयन गंभीरता से किए जाने हेतु उन्होंने कैम्प में आपरेटर मोड हेतु कार्मिकों की नियुक्ति- जनपद में कार्यरत राजस्व विभाग के लेखपाल एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वर्ग-सी तथा बीटीएम एवं एटीएम को कैम्प मोड में आपरेटर के रूप में कार्य करने के लिए नियुक्ति किया जाये। सहायक मोड में कार्मिक की नियुक्ति-फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को मोबाईल ऐप (FARMER SAHAYAK UP APP) का प्रयोग करते हुए योजनान्तर्गत कृषकों को अच्छादित किये जाने हेतु जनपद में अन्य विभागों यथा पंचायत राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा बनाया जाये। भारत सरकार द्वारा निर्धारित फार्मेट पर रिसोर्स सीट तैयार करना, जिसके अन्तर्गत राजस्व ग्रामवार पोर्टल पर मैपिंग किया जाना है। उक्त के क्रम में जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा रिसोर्स सीट तैयार करने एवं मैपिंग हेतु राजस्व ग्राम के लेखपाल का नाम व फोन नम्बर तथा कृषि विभाग के तकनीकी सहायक का नाम व नम्बर फीड करने हेतु अपने स्तर से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देशित किया गया है तथा समस्त राजस्व लेखपाल, कृषि/पंचायत सहायक कार्मिकों का विवरण फीड करा लिया गया है। जपनद में फार्मर रजिस्ट्री के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद में स्थित 496 ग्राम पंचायतों के 819 राजस्व ग्रामों में 564 आपरेटर की तैनाती की गई है, जनपद स्तर पर 02 एंव तहसील स्तर पर 01-01 कुल 07 मास्टर ट्रैनर्स की तैनाती की गई है। जनपद में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन 25 नवम्बर, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024 तक कैम्प मोड़ एवं सी०एस०सी के माध्यम से किया जा रहा है। कैम्प मोड़ में 7061 फार्मर रजिस्ट्री आई. डी बनायी जा चुकी है, तथा फार्मर रजिस्ट्री बनायी जा रही है। ज़ूम ऐप के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद , अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री वरुण कुमार पांडेय, डीडी कृषि श्री एमपी सिंह,उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार ,खंड विकास अधिकारीगण, जिला कृषि अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।