- उपजिलाधिकारी ने ओ टी एस योजना के प्रसार-प्रचार हेतु वाहन किया रवाना
बकायेदार अधिक से अधिक संख्या में जरूर लें इस योजना का लाभ- ज्योति सिँह(उपजिलाधिकारी)
रिपोर्ट – संजय गोस्वामी
*कोंच(जालौन)* आज नगर के चन्दकुआ स्थित विद्युत विभाग के पावर हाउस पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने 15 दिसम्बर से प्रारम्भ हुई एक मुश्त समाधान योजना के प्रसार और प्रचार हेतु आज ई रिक्शा वाहन को रवाना किया। इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि सरकार ने विद्युत बिल बकायेदार उपभोक्ताओं के लिये एक सुनहरा मौका प्रदान किया है। यह एक मुश्त समाधान योजना मे समय से आकर अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ प्राप्त करे उन्होंने कहा की बिजली विभाग की इस अच्छी योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में ले। एसडीओ अनिरुद्ध मोर्या ने बताया है कि ओटीएस योजना चालू हो गई है और जिन उपभोक्ता के बिल बकाया है वह जल्दी आकार अपना पंजीकरण करायें। अब तक इस योजना मे करीब ढाई सौ लोगो द्वारा रजिस्ट्रेशन कराये जा चुके है। इस दौरान जेई प्रथम अमन पांडेय,जेई ग्रामीण अंकित साहनी, अंशुल् बाबू, उज्जवल तिवारी, शिवराज दोहरे, मीटर रीडर अनूप गुर्जर, पिंकेश शुक्ला, अविनाश शांडिल, मनीष दुबे,महेंद्र पटेल, महेंद्र बहरे, रिंकू, गब्बर, उमेश, संदीप झा, प्रदीप झा,छोटेलाल वेद सहित कई लोग मौजूद रहे।
