• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

एम एल सी रमा निरंजन ने ग्राम भेंड में खाली पड़ी जमीन पर खेल कूद के लिए स्टेडियम बनवाने कि रखी बात

ByBKT News24

Dec 21, 2024


रिपोर्ट – संजय गोस्वामी

लखनऊ ।। आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद में चल रहे शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट की कार्यवाही के अंतिम दिन माननीय सभापति विधान परिषद महोदय जी के समक्ष अपना नियम 115 का वक्तव्य रखा एवं अनुपूरक बजट का समर्थन किया व माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय वित्त मंत्री जी एवं माननीय नेता सदन व समस्त सदन के सदस्यगणों का तहेदिल से धन्यवाद देते हुए इस शीतकालीन सत्र में अपने उद्बोधन में श्रीमती रमा निरंजन सदस्य विधान परिषद झांसी ,जालौन, ललितपुर ने अपने क्षेत्र के ग्राम भेड़ तहसील कोंच जिला जालौन में लगभग 6. 05 एकड़ जमीन वर्षों से खाली पड़ी है। इस जमीन का उपयोग खेल कूद के लिए स्टेडियम बनवाने में किया जा सकता है, जिससे यहां के युवकों को खेल की ओर आकृष्ट किया जा सकता है। श्री मति रमा निरंजन ने अपनी बात रखते हुए विधान परिषद में बताया कि स्टेडियम के साथ साथ यहां पर एक व्यायाम शाला की आवश्यकता है इसलिए सदन से मेरा अनुरोध है कि भेड़ में खाली पड़ी जमीन का उपयोग में लाने तथा युवकों को खेल कूद से जोड़ने हमारी मांग पर विचार किया जाय।

 

 


error: Content is protected !!