• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शिशु विद्या मंदिर पारीछा झांसी में आज महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती को गणित मेला के रूप में मनाया गया।

ByBKT News24

Dec 24, 2024


सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शिशु विद्या मंदिर पारीछा झांसी में आज महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती को गणित मेला के रूप में मनाया गया। मेला का उद्घाटन पारीछा परियोजना के डॉक्टर आशीष सेंगर जी द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर प्रमोद शर्मा मौजूद रहे । अतिथियों ने बालक बालिकाओं के प्रदर्शन कोदेखकर उनसे प्रश्न भी किए गए एवं बाल वैज्ञानिकों ने गणितज्ञ के रूप में बहुत ही सटीक उत्तर दिए ,बाल विज्ञान गणित मेला सरस्वती विद्या मंदिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर हिंदी मीडियम तथा इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग कक्षाओं में लगाया गया था जिसे देखकर अतिथियों ने प्रशंसा की एवं उनकी जिज्ञासाओं को भी समाधान के रूप में बताया गया ,इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लालन द्विवेदी एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य स्वयं प्रकाश तथा आचार्य अक्षय कुमार सिंह मनोज कुमार विजयकांत त्रिपाठी सौरभ शुक्ला नमो नारायण तिवारी सर्वेश कुमार मोहन रायकवार श्रीमती एकता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे सभी छात्रों ने एक दूसरे के मॉडल देखकर उनसे प्रश्न किया और उत्तर प्राप्त किया अभिभावकों ने गणित मेला आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं, ज्ञानात्मक विकास में गणित मेला का महत्वपूर्ण योगदान है एवं छात्रों की अभिव्यक्त करने की क्षमता का विकास भी अच्छी तरह होता है।समिति के संरक्षक श्री श्री 1008 श्री वासुदेव जी महाराज ,समिति के अध्यक्ष हरिओम सिंह जादौन, प्रबंधक इंजीनियर वी एस राय एवं कोषाध्यक्ष डॉ आर सी मिश्रा आदि सभी ने गणित मेला के आयोजन पर सभी को शुभकामनाएं दीं।


error: Content is protected !!